For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाथरूम की बदबू हटाने के प्राकृतिक उपाय

By Super
|

बाथरूम को हमेशा साफ रखना चाहिये। गंदे बाथरूम से बदबू आती है। इस प्रकार के स्थान में कीटाणु पनपते हैं, जो कि बीमारी फैलाते हैं। बल्कि इससे बढ़कर बदबूदार बाथरूम असहनीय अहसास देते हैं, इसलिये इसमें न तो आप स्वंय जाना पसन्द करते हैं और न ही अपने अतिथियों को जाने देना चाहते हैं। इसलिये यह जरूरी हो जाता है कि आप बाथरूम की बदबू हटाने के प्राकृतिक उपाय जाने।

अपने बाथरूम को नया लुक देने के नए तरीके

वास्तव में, यह आवश्यक है कि हम बाथरूम को नियमित रूप से साफ करें। हर सप्ताहन्त पर सफाई जरूरी है। बहुत ही तेज रसायन अथवा सफाईकारक का उपयोग स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं होता है, अतः ऐसे कारकों का उपयोग कभी-कभी ही करें। बाथरूम की बदबू हटाने के कई प्राकृतिक उपाय हैं। इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप पैसे की बचत के साथ-साथ हानिकारक रासायनिक सफाईकारकों से दूर रहकर स्वस्थ भी रह सकते हैं।

बाथरूम की बदबू हटाने के प्राकृतिक उपाय

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

सिरके और बेकिंग सोडा का प्रयोग
पहले थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। ध्यान रहे के अन्दर की ओर ज्याद छिड़कें। फिर सिरके की कुछ बूँदे छिड़कें। इसके बाद एक घण्टे तक टॉयलेट सीट को बन्द करके छोड़ें। बाद में एक बार फ्लश करें। इस प्रक्रिया से कीटाणु समाप्त हो जायेंगे और बदबू भी समाप्त हो जायेगी।

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

औषधीय तेलों का उपयोग
बदबू को दूर भगाने का एक और उपाय औषधीय तेल हैं। इसकी कुछ बूँदें टॉयलेट सीट की सतह पर छिड़कें। या फिर एक मग पानी में औषधीय तेल की कुछ बूँदे डालकर उस पानी को टॉयलेट सीट और उसके आसपास छिड़कें। 15 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद फ्लश कर दें।

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

कुछ पौधे रखें
बाथरूम की बदबू कैसे भगायें। बदबू को मिटाने का एक कारगर उपाय है बाथरूम के अन्दर पौधों का रखना। पौधे हवा को शुद्ध करते हैं। अगर आपका बाथरूम छोटा है तो यह उपाय करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर बड़ा है तो किसी बर्तन के साथ उसमें पौधे रखें। आपका बथरूम अच्छा दिखने के साथ-साथ प्राकृतिक रूप से महकेगा भी।

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

सफाई करें
बाथरूम की बदबू को कैसे हटायें। बदबू को भगाने का एक और सामान्य तरीका है कि बाथरूम के ढंग से साफ करें। टॉयलेट सीट को रगड़ कर साफ करने के बाद फ्लश कर दें। टॉयलेट को अच्छी तरह से साफ करें जिससे कि बदबू चली जाये। यह बाथरूम की बदबू हटाने का एक कारगर प्राकृतिक उपाय है।

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

एक एक्ज़ास्ट फैन लगवायें
बाथरूम से पेशाब की बदबू कैसे मिटायें। इस बात को सुनिश्चित करें कि बाथरूम में पर्याप्त हवा का निकास हो। अगर एक्ज़ास्ट फैन न हो तो अवश्य लगवायें। अन्दर की बदबू पंखे की मदद से बाहर निकल जायेगी। यह बाथरूम की बदबू हटाने का एक कारगर प्राकृतिक उपाय है।

English summary

Natural Ways To Get Rid Of Bathroom Odours

There are certain natural ways to get rid of bathroom odours. That is the reason why you must know about natural ways to get rid of bathroom odours.
Desktop Bottom Promotion