For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचेन में लकड़ी के बर्तन चमकाने के तरीके

By Super
|

लकड़ी के बर्तनों पर लगे दाग भी आसानी से नहीं निकलते हैं। ऐसे में आपको कुछ स्‍पेशल टिप्‍स अपनाने की आवश्‍यकता पड़ती है।

बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्‍पेशल टिप्‍स देंगे कि आप किस प्रकार लकड़ी के बर्तनों की देखभाल करें और उन्‍हे चमकता बनाएं रखें।

मेटल कटलरी को यूं चमकाएं

1. नींबू: एक नींबू लें और उसे अच्‍छे से निचोंड लें। अब इसमें गर्म पानी को मिला दें और जिस बर्तन को साफ करना, उसे इस घोल में डुबों दें। 15 मिनट बाद बर्तन को निकाल लें। पानी ठंडा होने पर उसमें गर्म पानी मिला सकते हैं। बाद में बर्तन को सूती कपड़े से अच्‍छी तरह पोंछ दें और धूप में सूखा दें।

Tips To Clean Wooden Kitchen Utensils

2. सिरका: एक गिलास सिरका लें और उसमें एक चम्‍मच शहद मिला दें। दोनों को अच्‍छी तरह फेंट लें और मिश्रण में बर्तन को मिला लें। इस मिश्रण को सूती कपड़ें में लेकर कलड़ी के गंदे बर्तनों पर कसकर रगड़ें। इससे बर्तन साफ हो जाएंगे और उनमें चमक आ जाएगी। बाद में पानी से धुल लें और धूप में सूखा दें। इस प्रक्रिया को कुछ दिन तक लगातार करें, जिससे बर्तनों में चमक आ जाएगी।

Tips To Clean Wooden Kitchen Utensils

3. नमक: पानी में नमक डालकर उबाल लें और 5 मिनट के लिए बर्तनों को उसमें डाल दें। बाद में बर्तनों को निकालकर अच्‍छे से पोंछकर धूप में ड्राई होने के लिए रख दें।

बेकिंग सोडा और सिरके से चमक जाएगा घर

4. साइट्रस फ्रूट: जो फल खट्टे होते हैं उनमें साइट्रस की मात्रा काफी होती है, जिनसे बर्तन अचछी तरह साफ हो जाते हैं। इसके लिए उपरोक्‍त बिन्‍दुओं को पढ़ें:

Tips To Clean Wooden Kitchen Utensils


5. बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा में नींबू का रस निचोंड दें और इस मिश्रण को बर्तनों पर लगाएं। बाद में धूप में सूखा दें, इससे बर्तनों में शाइन आ जाएगी और फिर 15 मिनट बाद गर्म पानी में धो दें। इससे बर्तन में चिपचिपापन नहीं रहेगा।

6. गुनगुना पानी: लकड़ी के बर्तनों को जब भी साफ करना हों, तो गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर उससे साफ करें। यह सरल और आसान तरीका है जिसमें ज्‍यादा झंझट नहीं होती है।

Read more about: kitchen cleaning किचन
English summary

Tips To Clean Wooden Kitchen Utensils

we have a few tips on how you can clean your wooden kitchen utensils at home with the help of kitchen ingredients.
Story first published: Thursday, September 24, 2015, 10:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion