For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे करें प्रेशर कुकर का इस्तेमाल, वरना हो सकता है खतरनाक

By Salman khan
|
Pressure Cooker Safety Tips | संभलकर करें प्रेशर कुकर का इस्तेमाल | Boldsky

प्रेशर कुकर से खाना तुरंत पक के तैयार हो जाता है। घरों के किचेन में रोज इससे खाना बनाया जाता है। प्रेशर कुकर से खाना बनाना जितना आसान है उतना ही ये खतरनाक भी है।

किचन से बदबू दूर करने के घरेलू उपायकिचन से बदबू दूर करने के घरेलू उपाय

आज हम जनेंगें कि आखिर प्रेशर कुकर का प्रयोग कैसे करना चाहिए। प्रेशर कुकर में खाना बनाते समय ये गलतियां कभी ना करें......

खाने पीने की चीज़ों को बर्बाद होने से कैसे बचायेखाने पीने की चीज़ों को बर्बाद होने से कैसे बचाये

प्रेशर कुकर को जबरदस्ती ना खोलें

प्रेशर कुकर को जबरदस्ती ना खोलें

कुकर में खाना बनाते समय ये भाप बनाता है जिससे खाना जल्दी बन जाता है।

इसलिए ध्यान रहे कि जब तक पूरी भाप ना निकल जाए तब तक कुकर का ढक्कन नहीं खोलना चाहिए। ऐसा करने से आप भाप से जल सकते है।

पानी के बिना कूकर का इस्तेमाल

पानी के बिना कूकर का इस्तेमाल

जब आप कुकर में कुछ बनाएं तो ध्यान रखें कि उसमें पानी जरूर रहेष बिना पानी के अगर आपने कुछ भी बनाया तो सूखा कुकर भाप बनाता है और फचने का खतरा रहता है।

प्रेशर कूकर में दरार

प्रेशर कूकर में दरार

पुराने कुकर में अगर कहीं से दरार आ गई है तो बेहतर होगा कि आप उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें वरना इससे नुकसान हो सकता है।

बंद करने का सही तरीका

बंद करने का सही तरीका

कुकर को खाना बनाते समय सही से बंद करना बहुत जरूरी हैष कभी कभी आपका प्रेशर कुकर खाना बनाने में काफी समय लगाता है।

इसका मतलब ये है कि आपके कुकर का ढक्कन सही से नहीं लगा है और उसका रबड़ खराब हो चुकी है।

हर चीज को कुकर में ना उबालें

हर चीज को कुकर में ना उबालें

ध्यान रहे कि कुकर में हर सब्जी या अनाज नहीं उबाला जाता है। कुछ चीजों को ही उबाल सकते है। इसलिए इसका भी ध्यान रखना जरूरी है।

English summary

Pressure Cooker Safety Tips

The food cooker is ready to cook immediately after cooking. The kitchen is cooked every day in the kitchen. It is as dangerous as it is to cook with pressure cooker.
Story first published: Wednesday, October 4, 2017, 16:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion