For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने लेदर बैग्स की देखभाल कैसे करें?

लेदर बैग्स पर खर्चा करना आसान है,लेकिन उनकी लंबे समय तक सही देखभाल करना मायने रखता है।

By Gauri Shankar Sharma
|

लेदर बैग्स पर खर्चा करना आसान है, लेकिन उनकी लंबे समय तक सही देखभाल करना मायने रखता है। एक अच्छी प्रोटेक्शन क्रीम और अपने मेकअप और लोशन के लिए अलग-अलग पाउच रखना, ये कुछ आदतें हैं जो आपके चमड़े के बैग की उम्र बढ़ा सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी खास टिप्‍स जिससे आप अपने लेदर बैग की उम्र बढा सकते हैं।

* देखभाल: आपके लेदर बैग की देखभाल आपको पहले दिन से ही करनी चाहिए- एक अच्छी प्रोटेक्शन क्रीम को या ट्रीटमेंट को 2 या 3 महीने में एक बार ज़रूर काम में लेना चाहिए। इससे धुंधलापन, ग्रीस जाना और बाद में होने वाली अन्य परेशानियाँ नहीं होती हैं।

 This is how you can make your leather bags last longer 1

* अपने लेदर बैग्स को उनके डस्ट बैग या कॉटन पिलो केस में आगे की ओर रखें। ध्यान रहे कि आप इन्हें प्लास्टिक या विनाइल में स्टोर ना करें, क्यों कि इससे अंदर नमी आ जाती है।

अपने बैग में कुछ रखें जिससे उसकी शेप सही बनी रहे- स्कार्फ, स्वेटर, या एसिड फ्री टिश्यू पेपर या एक हैंड बैग।

 This is how you can make your leather bags last longer 3

* दाग हटाने के लिए बेबी वाइप्स, सिरका आदि का इस्तेमाल सही नहीं है। ऐसे अधिकतर पदार्थों में केमिकल तत्व होते हैं और इनसे रंग खराब हो सकते हैं, लेदर सूख सकता है, ग्रीस बन सकती है और कई तरह की परेशानियाँ हो सकती हैं।

स्याही के दाग हों तो बैग को किसी प्रोफेशनल के पास ले जाएँ, लेकिन यह संभव नहीं हो तो इंक रिमुवल प्रोडक्टस को काम में लें, और बताए गए निर्देशों का पालन करें। इसके बाद में जगह का ध्यान रखें और सही तरह सूखने दें।

 This is how you can make your leather bags last longer

* अपने कॉस्मेटिक्स को हमेशा पाउच में रखें ताकि किसी भी तरह का तरह पदार्थ ना फैले। साथ ही पैन को भी पाउच में रखें।

* नियमित देखभाल: यदि आपके हैंड क्रीम लगी हुई है तो ग्रीस के दाग ना लगे इसके लिए अपने बैग को अपने से दूर रखें। यदि आपके किसी भी तरह की ग्रीस का दाग लग गया है तो इसे बिना पानी के हटाएँ।

* अधिकतर लेबल्स में इन-हाउस लेदर केयर रेंज होती है, इसलिए खरीदने से पहले इसका पता ज़रूर करें। कुछ बैग्स में कीमती धातु होती है, इसलिए स्टोर वाले से जानें कि उस एसेसरीज़ को अलग से कैसे साफ करें।

bag5

* बारिश या सर्दी के समय के बाद बैग को सूरज के धूप में रख दें ताकि वो सूखे और उसके हवा लगे।

* चमड़ा पर्मेबल (पारगम्य) होता है और यह पूरा वाटरप्रूफ नहीं होता है; एक्सपर्ट कहते हैं कि बीजवेक्स के कोट को लगाने से लेदर बैग की वास्तविक चमक कम हो जाती है।

English summary

This is how you can make your leather bags last longer

Investing in an expensive leather bag is easy, but to make them last a long time it’s imperative to maintain them well. This is how you can make your leather bags last longer...
Story first published: Thursday, June 29, 2017, 22:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion