For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने शू रैक को इन तरीकों से रखे चकाचक

By Salman Khan
|

आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती है जो आपके रोजमर्रा के जीवन में काफी काम आती है। इसलिए हमें उन चीजों की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है।

हम घर की सफाई करते समय कई चीजों को साफ करना भूल जाते है। या फिर कभी ऐसा होता कि हमें पता नहीं होता कि हम इसको किस तरह से साफ करें।

इन्ही छोटी बड़ी चीजों में एक होता है आपके घर के बाहर रखा शू रैक। आज हम आपको बताएंगे कि शू रैक को आप किस तरह से साफ रख सकते हैं।

धूल मिट्टी वाली जगह में ना रखें

धूल मिट्टी वाली जगह में ना रखें

आप आपने शू रैक को किसी ऐसी जगह रखे जहां धूल और मिट्टी कम आती हो इससे आपके शूज भी कम गंदे होगे और रैक भी साफ रहेगी।

दीमक से कैसे बचाएं शू रैक

दीमक से कैसे बचाएं शू रैक

अगर आपका शू रैक लकड़ी का है तो इसमें आप पॉलिश जरूर कर दे। पॉलिश लकड़ी को दीमक से बचाती है।

बाजार से लाएं किट

बाजार से लाएं किट

हफ्ते में एक बार शू रैक जरूर साफ करें। इसके लिए आप शू रैक साफ करने वाली किट बाजार से ला सकती है।

लोहे का शू रैक ऐसे साफ करें

लोहे का शू रैक ऐसे साफ करें

शू रैक अगर लोहे का है तो इसे पानी से साफ करने से बचें। जितना हो सके पानी का कम इस्तेमाल करें। क्यूंकि ऐसा करने से आपके रैक में जंग लगने का खतरा रहता है।

English summary

your Shoe rack will increase the life use these methods of cleaning

You place your shoe rack in a place where dust and soil are less, your shoes will be less dirty and the rack will
Story first published: Friday, September 8, 2017, 17:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion