For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना आयरन, इन ट्रिक्स से निकालें कपड़ों की सिलवटें

|

ऑफिस हो या फिर केजुअल मीटिंग, आपके कपड़ें आपकी पर्सनेल‍िटी और ग्रूमिंग के बारे में बहुत कुछ बयां कर देते हैं। कई बार होता है कि लेट होने , इलेक्ट्रिसिटी नहीं होने और आयरन खराब होने जैसे स्थिति में आप अपने कपड़ों की आयरन नहीं कर पाते है। ऐसे में आप उस दिन अपनी मनचाही ड्रेस नहीं पहन पाती हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको ल‍िए हम कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं इसमें न ही आयरन की जरूरत होगी और न ही पैसा खर्च होगा। अगर कभी प्रेस खराब हो जाए तो भी आप इस ट्रिक का प्रयोग कर सकते हैं।

ब्लो ड्रायर

ब्लो ड्रायर

अगर आपके पास प्रेस नहीं है और कपड़ों की सिलवटें निकालना चाहते हैं तो ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कपड़ों को एक जगह पर बिछा दें। फिर इन कपड़ों पर थोड़ी दूरी से ब्लो ड्रायर करें। ऐसा करने से कपड़ों की सिलवटें निकल जाएंगी।

 सिरका

सिरका

सिरके से भी आप कपड़ों की सिलवटें निकाल सकते हैं। पानी में सिरका डालकर अच्छे से मिला लें। फिर पानी में कपड़ा गीला करें और सुखने के लिए रख दें।

तौलिया

तौलिया

तौलिए से भी कपड़ों की सिकुड़न को आसानी से निकाला जा सकता है। सबसे पहले कपड़े को साफ टेबल पर बिछा दें। फिर उसपर गीला तौलिया रखकर धीरे-धीरे दवाएं। ऐसा करने से कपड़े की सिलवटें दूर हो जाएंगी।

 मैट्रेस के नीचे रख दे

मैट्रेस के नीचे रख दे

अगर आपको सुबह ऑफिस जाना है और आपके कपड़े आयरन नहीं है तो एक काम करें। रात को बेड पर रखें भारी मैट्रेस के नीचे अच्‍छे से कपड़ों को फैलाकर रख दें। ध्‍यान रखें कि कहीं से भी आपके कपड़ों के कोने मुड़े ना हों। इसके बाद सुबह देखें आपको सिलवटे गायब मिलेंगी।

वॉशिंग मशीन ड्रायर

वॉशिंग मशीन ड्रायर

ड्रायर से भी आप कपड़ों की सिकुड़न को गायब कर सकते हैं। बस अपने ड्रायर में 2-3 आइस क्यूब डालने होंगे और कुछ मिनट के लिए गर्म होने दें। मगर ध्यान रहें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद कपड़ों को इक्ट्ठा करके नहीं बल्कि उनको हैंगर में टांग दें।

कैटल से

कैटल से

बिना इस्‍तरी के आयरन करने का सबसे अच्‍छा उपाय कि चाय के कैटल में गर्म पानी कर लें। अब इसे कपड़ों के कोने से प्रेस करें देखिए इससे आपके सिलवटे हट जाएंगी।

English summary

How to Remove Wrinkles from Clothing Without Ironing

so we’re all about these tips and tricks that help us get on with our day looking crisp as can be.
Story first published: Saturday, October 20, 2018, 12:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion