For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन के सिंक से आ रही बदबू को इन आसान तरीकों से करें दूर

By Aditi Pathak
|
Kitchen Smell: Tips to remove it | किचन की बदबू दूर करने के आसान तरीके | Boldsky

आजकल घरों या फ्लैट को इस हिसाब से डिज़ाइन किया जाता है कि घर का हर कोना सलीके से इस्तेमाल हो सके। ऐसे में घर की रसोईघर में सिंक को भी सही जगह पर लगाया जाता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सिंक ही वो माध्यम है जिसके ज़रिए हम वेट वेस्ट (गीले अपशिष्ट) को बाहर निकाल देते हैं। बची सब्ज़ी, सूप या अन्य कोई लिक्विड फॉर्म की गंदगी को अकसर हम लोग सिंक में बहा देते हैं। ऐसे में कई बार ये चोक हो जाता है या इससे बदबू आने लगती है। सिंक को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, इससे किचन में कीड़े-मकोड़े या गंदगी नहीं फैलती है। साथ ही आपके रसोईघर से गंदी बदबू भी नहीं आती है।

अकसर सिंक के कारण फैलने वाली गंदगी से लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। इसके अलावा किचन को साफ रखने से आपको कुकिंग करने में अच्छा फील आता है और बोरियत भी नहीं होती है। ऐसे में आप सिंक को नीचे बताये जाने वाले कुछ घरेलू तरीकों से बिना प्लम्बर की मदद के ही साफ कर सकते हैं। ये तरीके जीरो कॉस्ट वाले हैं यानि आपको कोई खर्च नहीं करना है, बस किचन की ही कुछ सामग्रियों को इस्तेमाल में लाना होगा।

simple-easy-hacks-clean-your-sink

1. बेसिक क्लीनिंग ड्राइव- सबसे पहले आप अपने सिंक से सभी गंदे बर्तनों को हटा लें। एक-एक बर्तन को हटाने के बाद सिंक में फैली गंदगी या बचे खाने को पानी से धो दें। जो गंदगी जाली में भर जाती है आप उसे हाथों से निकाल कर डस्टबीन में डाल दें। अगर आप हाथों को गंदा नहीं करना चाहती है या आपको एलर्जी है तो दस्ताने पहनकर भी ये काम कर सकती हैं। अब जाली को खोलकर अंदर भरी गदंगी को भी पानी की सहायता से साफ कर दें। ये सिंक को क्लीन करने का पहला स्टेप होता है। वैसे आपको ये स्टेप हर दिन करना चाहिए इससे सिंक में गंदगी जमा होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं।

2. स्टेनलेस स्टील सिंक के लिए बेकिंग सोडा– अकसर घरों में स्टेनलेस स्टील के सिंक बनाये जाते हैं जोकि टिकाऊ होते हैं। इन सिंक को क्लीन करना बहुत आसान होता है। इसे साफ करने के लिए आपको पूरे सिंक में बेकिंग सोडा को छिड़कना होता है। बेकिंग सोडा को छिड़कने के 5 मिनट बाद आप स्क्रब की मदद से सिंक को रगड़कर साफ कर दें। बेकिंग सोडा एक बढि़या सफाई एजेंट है लेकिन ये त्वचा पर बुरा असर डाल सकता है इसलिए आपको इस दौरान दस्ताने ज़रूर पहन लेने चाहिए।

3. जिद्दी दागों के लिए सिरका– अगर आपके सिंक में ऐसे दाग लग गए हैं जो आसानी से या बेकिंग सोडा लगाने के बाद भी छूट नहीं रहे हैं तो आपको सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए। चाय, कॉफी या ग्रेवी के दागों पर सिरके को डालकर छोड़ दें। बाद में स्क्रब और पानी से रगड़कर साफ कर दें। इससे सिंक क्लीन हो जाएगा और गदंगी भी निकल जाएगी। अगर आपके यहां का पानी खारा है और सिंक में व्हाइट स्पॉट पड़ जाते हैं तो वो भी आसानी से निकल जाएंगे।

4. सिंक को खुशबुदार बनाएं– कई बार आपको महसूस होता है कि सिंक से भयानक बदबू आ रही है। सिंक को अच्छे से साफ करने के बाद भी वो बदबू आती ही रहती है। इसे दूर करने के लिए नींबू या संतरे का छिलका लें और इसे पूरे सिंक पर रगड़ दें। थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से सिंक की बदबू दूर होगी और स्टील में शाइन भी आ जाएगी।

5. ड्रेन पाइप को साफ करना– सिंक को कितना भी साफ कर लें लेकिन अगर ड्रेन पाइप साफ न हो तो सिंक से बदबू आती रहेगी और बैक्टीरिया भी फैलेंगे। ऐसे में ड्रेन को साफ करने के लिए आपको गारबेज डिस्पोजल रिफ्रेशिंग बॉम्बे डालना होगा या आप ड्रेन क्लीन करने के लिए आने वाले पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे रात में बर्तन आदि क्लीन करने के बाद सिंक को पूरी तरह से खाली करके डाल दें और सुबह उठकर पानी चला दें ताकि रात भर जितनी भी गंदगी उसकी वजह से कट गई हो, वो बह जाए। इसके बाद आप नींबू का रस डाल दें ताकि अच्छी महक आये।

6. सिंक को वाइप करना– सिंक और ड्रेन पाइप को धुलने और सुगंधित करने के बाद आप सिंक पर हल्का सा पानी डालें और तौलिया या टिश्यू से पोंछ लें। इससे सिंक पर पानी के दाग नहीं पड़ेंगे। बाद में आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूदों को डालकर पेपर टॉवल से पोंछ दें। इससे उसमें शाइन भी आ जाती है।

हफ्ते में कम से कम एक बार इस तरह से सिंक को साफ करना आवश्यक होता है। आप सुनिश्चित कर लें कि आप सिंक को ज़रूर साफ करें या डॉमेस्टिक हेल्पर की मदद से इसे साफ करवाएं। ये सफाई आपके और आपके परिवार की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।

English summary

Simple & Easy Hacks To Clean Your Sink

Cleaning your sink is one of the most important tasks. So, here are some of the DIY tricks and tips to clean your kitchen.
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 14:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion