For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 15 प्राकृतिक तरीकों से घर के पास भी नहीं दिखेंगी मकड़ियां

|

घर में मकड़ियों का बसेरा किसी को भी पसंद नहीं होता है। यहां तक कि मकड़ियों की कुछ प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं। घर में मकड़ियों का जाल होना आम बात है। आमतौर पर हम केमिकल स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। इन केमिकल्‍स के लगातार इस्‍तेमाल की वजह से त्‍वचा में जलन और श्‍वसन संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप नैचुरल होममेड तरीकों से मकड़ियों को खत्‍म करें। चलिए जानते हैं मकड़ियों को खत्‍म करने के घरेलू तरीके।

सफेद सिरका

सफेद सिरका

सफेद सिरके में पानी मिलाकर इस्‍तेमाल करें। अपने घर की दीवारों, कोनों और दरारों में इस पानी को छिड़कें।

सिंघाडा

सिंघाडा

खिड़की और घर के कोनों में कुछ सिंघाड़े रख दें। आप लंबे समय तक इसे रख सकते हैं क्‍योंकि से खराब नहीं होते हैं। मकड़ियों को मारने का ये सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है।

खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फलों के छिलके

मकड़ियों को खट्टे फलों से नफरत होती है इसलिए खट्टे फलों के छिलके उस जगह पर रखें जहां अमूमन मकड़ियां रहती हैं। घर से मकड़ियों को दूर रखने का ये भी सबसे अच्‍छा तरीका है।

तंबाकू

तंबाकू

मकड़ियों को तंबाकू की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। घर के कोनों और दरारों में तंबाकू के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें।

यूकेलिप्‍टस तेल

यूकेलिप्‍टस तेल

मकड़ियों को मारने का ये प्राकृतिक तरीका है। अपने घर के कोनों में यूकेलिप्‍टस तेल लगाएं और दराजों एवं शेल्‍फ में यूकेलिप्‍टस की पत्तियां रखें।

पुदीना तेल

पुदीना तेल

पुदीने का तेल और पानी मकड़ियों को मारने में असरकारी है। जिन जगहों पर मकड़ियां छिपी रहती हैं वहां पर पुदीने के तेल को छिड़कें।

पुदीने की चाय

पुदीने की चाय

पुदीने की चाय की खुशबू और स्‍वाद से ही मकड़ियां भाग जाती हैं। पुदीने की चाय में कपड़ा भिगोकर कोनों पर लगाएं।

नींबू का रस

नींबू का रस

एक स्‍प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी डालें। इस लिक्विड को दरवाजों, फ्रेम, खिड़कियों के कोनों और घर के कोनों में छिड़कें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

घर के जिन हिस्‍सों में मकड़ियां ज्‍यादा पाई जाती हैं वहां पर बेकिंग सोडा छिडक दें। इससे घर में कीड़े-मकौड़े नहीं होंगे।

हल्‍दी

हल्‍दी

2 से 3 चम्‍मच हल्‍दी में पानी मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को घर के कोनों में लगाएं। इससे मकड़ियां जल्‍दी आपके घर से दूर हो जाएंगी।

टमाटर की पत्तियां

टमाटर की पत्तियां

टमाटर की पत्तियों को पीसकर उन्‍हें पानी में मिलाएं और इसे मकड़ियों वाली जगह पर छिड़कें। इस लिक्विड को फ्रिज में रखें और जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल करें।

लहसुन

लहसुन

पानी लें और उसमें 2 से 3 लहसुन डालें। इसे एक स्‍प्रे की बोतल में भर दें और घर की दरारों, दीवारों, दरवाजों के फ्रेम, खिडकियों में डालें।

सुहागा

सुहागा

घर के दरवाजों और कोनों में सुहागा छिड़क दें। इससे मकड़ियां जल्‍दी मर जाती हें।

दालचीनी

दालचीनी

रोज दालचीनी पाउडर उन जगहों पर छिड़कें जहां मकडियां ज्‍यादा रहती हैं। इसकी तेज खुशबू से मकड़ियां आपके घर के आसपास भी नहीं दिखेंगी।

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां और तेल भी कीड़ों को मारने में असरकारी होता है। नीम की पत्तियों से ना सिर्फ मकड़ियां दूर भागेंगी बल्कि आपके घर में भी खुशबू रहेगी।

Read more about: tips cleaning home improvement
English summary

15 Natural Ways To Remove Spiders

Is spiders troubling you too much at your house ? Relax, we give you best ways on how to kill spiders using home made natural ways.
Story first published: Monday, July 8, 2019, 18:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion