For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ कपड़े ही नहीं, वॉशिंग मशीन में आप धो सकते हैं ये चीजें भी

|

किसी भी घर में वॉशिंग मशीन किसी वंडर मशीन से कम नहीं होती है लेकिन लोगों को इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं है। कपड़ों के अलावा ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें हम वॉशिंग मशीन की मदद से साफ़ कर सकते हैं और आप उनके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे।

आप ध्यान देंगे तो ये आपके घर के सबसे गंदे सामानों में से एक हो सकता है। मगर इस आर्टिकल के बाद हो सकता है अब आसानी से आप उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल कर धो लें।

स्पोर्ट इक्विपमेंट

स्पोर्ट इक्विपमेंट

हमारे स्पोर्ट्स गियर सबसे ज्यादा पसीना सोखते हैं और इस वजह से वो सबसे ज्यादा गंदे भी होते हैं। सिर्फ उन्हें पोंछ कर साफ़ कर देना ही काफी नहीं है, उन्हें ठीक ढंग से धोने की जरूरत होती है। मेश कवर या फिर तकिये के कवर में अपने स्पोर्ट्स गियर को डालें और फिर मशीन में डालें ताकि वो डैमेज ना हों। इन्हें धोने के लिए स्लो साइकिल और सौम्य डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले सब्जी के थैले

दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले सब्जी के थैले

प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगने के बाद से हर जगह कपड़े से तैयार किये हुए थैलों का इस्तेमाल बढ़ गया है। कच्ची फल सब्जियों की वजह से ये बैग जल्दी गंदे हो जाते हैं और शायद ही इन्हें कोई साफ़ करने के बारे में सोचता है। लेकिन आप इन्हें मशीन में डालकर आसानी से साफ कर सकते हैं।

Most Read:सिलिका जेल का ऐसा इस्तेमाल पहले नहीं जानते होंगे आपMost Read:सिलिका जेल का ऐसा इस्तेमाल पहले नहीं जानते होंगे आप

किचन एक्सेसरीज

किचन एक्सेसरीज

ओवन के लिए इस्तेमाल होने वाले ग्लव्स, क्लीनिंग मैट्स, रबर का चॉपर बेस आप ये सभी चीजें वॉशिंग मशीन की मदद से साफ़ कर सकते हैं।

योगा मैट्स

योगा मैट्स

योगा मैट्स घर में सबसे गंदी चीजों में से एक होती हैं और इन्हें आप आसानी से वॉशिंग मशीन में डाल कर धो सकते हैं। आप इनके साथ टॉवल वगैरह भी धुलने के लिए डाल सकते हैं और इन्हें साफ़ करने के दौरान मशीन को सौम्य रखें। इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, मैट की क्वालिटी खराब हो सकती है।

Most Read:कई तरीकों से काम को आसान बनाता है एल्युमिनियम फॉयलMost Read:कई तरीकों से काम को आसान बनाता है एल्युमिनियम फॉयल

माउस पैड

माउस पैड

माउस पैड पर भी दुनियाभर की गंदगी जमा रहती है और उसे साफ़ करने की तरफ शायद ही किसी का ध्यान जा पाता है। लेकिन अगली बार आप वॉशिंग मशीन में इसे डाल कर साफ़ कर सकते हैं। आप इसके लिए हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर सकते हैं।

स्नीकर्स

स्नीकर्स

हम में से कई लोगों को अपने स्नीकर्स साफ़ करना एक बहुत बड़ा टास्क लगता है। आप आसानी से वॉशिंग मशीन में अपने जूतों को डाल कर धो सकते हैं और इसके लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैप्स और हेयर एक्सेसरीज

कैप्स और हेयर एक्सेसरीज

इसके लिए आप अपने मेश बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने इस बैग में अपना कैप या फिर दूसरी हेयर एक्सेसरीज डालें और जेंटल साइकिल मोड पर मशीन चला दें। इन्हें धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। रबर के सामान खराब हो सकते हैं। अगर आपके कैप के अंदर कार्डबोर्ड लगा हुआ है तो इसे मशीन में ना धोएं।

Most Read:खुशहाल जिंदगी के लिए आसान तरीकों से करें मोर पंख का इस्तेमालMost Read:खुशहाल जिंदगी के लिए आसान तरीकों से करें मोर पंख का इस्तेमाल

शॉवर कर्टेन

शॉवर कर्टेन

बाथरूम एक्सेसरीज की बात करें तो शॉवर के साथ लगे हुए पर्दों पर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है। ये नहाने के दौरान हर बार भीग जाता है इस वजह से इसे अलग से धोने के बारे में कोई नहीं सोचता है लेकिन इनमें भी गंदगी जमा होती है। इन्हें मशीन में डालकर ठंडे पानी से धोएं और खुद फर्क देखें।

English summary

8 Things You Didn’t Know You Could Wash In Washing Machine

There are several things we can clean in washing machines other than clothes and you will be pleasantly surprised to know about them. Check out the list.
Desktop Bottom Promotion