For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन की ऑयली और चिपचिपी टाइल्स को आसानी से चमकाएं

|

घर की साफ़ सफाई पर तो सभी ध्यान देते हैं। घर के हर कमरे की सफाई और हर सामान को करीने से सजा कर रखा जाता है। मगर घर के कुछ कोने और चीजें ऐसी हैं जिन्हें समय समय पर साफ नहीं किया जाता है। कई बार तो लोग दिवाली की सफाई के समय उस तरफ ध्यान देते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं आपके रसोईघर की टाइल्स की।

How To Clean Sticky And Oily Tiles of Kitchen

खाना बनाने के दौरान कई बार तेल और सब्जी के मसाले आदि के छींटे टाइल्स पर लग जाते हैं। यही आपके किचन की खूबसूरती को कम कर देता है। आइये कुछ ऐसे आसान उपाय जानते हैं जिससे आप किचन की टाइल्स पर जमी तैलीय परत को कम मेहनत और कम समय में हटा सकते हैं।

सिरका का मिश्रण

सिरका का मिश्रण

आप दो कप सिरका और दो कप पानी का घोल बना लें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। आप किचन की टाइल्स पर इस स्प्रे को छिड़के और फिर माइक्रो फाइबर कपड़े की मदद से इसे साफ़ कर लें।

ब्लीच या अमोनिया का घोल

ब्लीच या अमोनिया का घोल

आप अपनी रसोईघर की टाइल्स पर जमी गंदगी से परेशान हैं तो आप ब्लीच और पानी एकसमान मात्रा में लेकर घोल बना लें। अब सर्कुलर मोशन में टाइल्स पर इसे लगाएं। ध्यान रहे कि ब्लीच का इस्तेमाल करते समय आपने दस्ताने पहने हों। इसके बाद आप सूखे कपड़े से अपनी टाइल्स पोंछ लें।

बेकिंग सोडा का पेस्ट

बेकिंग सोडा का पेस्ट

अगर टाइल्स पर दाग की मोटी परत जमी हुई है तो आपको बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप बेकिंग सोडा के साथ सिर्फ पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब दाग वाली जगह पर इसे लगाकर दस से पन्द्रह मिनट के लिए छोड़ दें। आप गिले कपड़े की मदद से इसे पोंछ सकते हैं। आप चाहें तो टूथब्रश से इसे रगड़कर साफ़ कर सकती हैं।

English summary

How To Clean Sticky And Oily Tiles of Kitchen

Anyone who has worked in a kitchen knows about oil stains. Here's how to properly clean ceramic tiles of your kitchen.
Desktop Bottom Promotion