For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेशाब और खून से गंदे हुए मैट्रेस को साफ करने के आसान तरीके, किचन में रखी ये चीजें आएंगी काम

|

सफेद गद्दों से दाग-धब्बे,पेशाब और खून के दाग हटाने की जबरदस्त ट्रिक | How to clean Mattress |Boldsky

घर में छोटे बच्‍चें अक्‍सर सोते हुए मैट्रेस पर पेशाब कर देते हैं जिसके दाग मैट्रेस पर रह जाते है। इसके अलावा कई बार रात को सोते समय पीर‍ियड के दाग भी गद्दे पर रह जाते है। हालांकि इससे गद्दे खराब तो जरुर हो जाते है और इन्‍हें साफ करना बहुत मुश्किल काम लगता है,
लेकिन घबराएं नहीं!

अपनी मैट्रेस को एकदम नई जैसी बनाने के लिए बस कुछ सिम्पल सी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। आइए जानते है क‍ि कैसे गद्दों या मैट्रेस से सूखे और गीले बेड को छुटाएं। दाग को निकालने के लिए, अतिरिक्त लिक्विड को सोख लें, बेकिंग पाउडर डालें और बदबू हटाने के लिए विनिगर सोल्युशन का इस्तेमाल करें। पुराने सूखे धब्बों के लिए, दाग निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोल्युशन तैयार करें।

कपड़े से साफ करें

कपड़े से साफ करें

एक पुराना, सूखा कपड़ा लें और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड को सोखने के लिए, उसे दाग के ऊपर रखें। जब तक कि मैट्रेस केवल गीली न रह लग जाए, तब तक ऐसे ही सोखना जारी रखें। अगर वहां पर बहुत ज्यादा लिक्विड है, तो फिर इसकी जगह पर एक पुरानी टॉवल का इस्तेमाल करें।

वैकल्पिक रूप से, आप एक पेपर टॉवल इस्तेमाल कर सकते हैं।

कपड़े, टॉवल या पेपर टॉवल के एकदम गीले हो जाने के बाद, उन्हें बदल लें।

 बेकिंग सोडा डाल दें

बेकिंग सोडा डाल दें

एक चम्मच लें और पूरे दाग के ऊपर एक चम्मच भर बेकिंग सोडा फैला दें। इसकी ज्यादा मात्रा इस्तेमाल करने को लेकर परेशान न हों, क्योंकि इससे मैट्रेस को कोई भी नुकसान नहीं होगा। दाग के सारे हिस्से के ऊपर बेकिंग सोडा में डाल दें।

व्‍हाइट विन‍ेगर से हटाए

व्‍हाइट विन‍ेगर से हटाए

एक स्प्रे बॉटल में एक भाग व्हाइट विनेगर और 1 भाग पानी मिला लें। पानी और व्हाइट विनेगर को सीधे स्प्रे बॉटल में डालें। आपके पास मौजूद सबसे बड़ी स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें, क्योंकि दाग के साइज के हिसाब से आपको काफी सारे सोल्युशन की जरूरत पड़ सकती है।

सोल्युशन को और स्ट्रॉंग बनाने के लिए, मिलाए जाने वाले पानी की मात्रा को कम कर दें या पूरी तरह से अलग कर दें। मैट्रेस के ऊपर एकदम शुद्ध व्हाइट विनेगर से स्प्रे करना भी ठीक रहता है। हालांकि इसमें स्ट्रॉन्‍ग बदबू आती है, लेकिन ये बदबू आखिर में गायब हो जाएगी। व्हाइट विनेगर बदबू को न्यूट्रलाइज करती है और दाग को निकालने में मदद करती है।

18 घंटे तक मैट्रेस को सूखने दें

18 घंटे तक मैट्रेस को सूखने दें

अगर आप मैट्रेस को वैक्‍यूम करने का प्‍लान कर रहे हैं तो उसे करीब 18 घंटे तक सूखने दें, सारी खिड़कियां और दरवाजे खोल लें और अगर हो सके, तो कमरे का फ़ैन भी चालू रखें। 18 घंटे के बाद मैट्रेस के पूरे सूखने की जांच करें और इसके सूख जाने के बाद, बेकिंग सोडा को वैक्यूम कर दें। पूरे बेकिंग सोडा के निकलने की पुष्टि करने के लिए, वैक्यूम क्लीनर को अलग-अलग डायरेक्‍शन में सारे किनारों और दरारों पर चलें।

मैट्रेस को उसके सूखने के दौरान और उस पर बेकिंग सोडा होने के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी के हिसाब से मैट्रेस को सूखने में ज्यादा या कम वक़्त भी लग सकता है।

नींबू

नींबू

नींबू से पेशाब के दाग आराम से साफ हो सकते हैं। आपको बस गद्दे पर लगे दाग को नींबू से रगड़ कर सूरज की रौशनी में गद्दे को रख देना होगा। आधे घंटे के बाद उस पर सिरका डाल कर रगड़ दें, दाग चला जाएगा।

पीरियड का दाग छुड़ाने के ल‍िए

पीरियड का दाग छुड़ाने के ल‍िए

यूरिन के पुराने दागों को निकालना मुमकिन है। एक छोटे से बाउल में 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 240 ml मात्रा को 43.2 g बेकिंग सोडा और 2 बूंद लिक्विड डिश डिटर्जेंट के साथ मिलाएं। सारे इंग्रेडिएंट्स को चम्मच से हिलाकर एक-साथ मिक्स करें।क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड कलर वाले कपड़ों को ब्लीच कर सकता है, इसलिए इसे सिर्फ व्हाइट मैट्रेस पर ही इस्तेमाल करना बेहतर होता है। अगर आप कलर के छूट जाने को लेकर चिंता में हैं, तो फिर दाग के ऊपर व्हाइट विनिगर ही इस्तेमाल करें। ये सोल्युशन पीरियड खून के धब्बों के लिए भी असरदार होता है।

क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड तेजी से ब्रेक होता है, इसलिए आपको सोल्युशन को एकदम फौरन इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके पास में 1-2 घंटे पुराना सोल्युशन है, तो उसे हटा दें और एक नया सोल्युशन बनाएं।

इन बातों का रखें ध्‍यान

इन बातों का रखें ध्‍यान

1. एक बात याद रखें क‍ि गद्दे में लेटेक्‍स, कपास या नार‍ियल फाइबर होता है, और इसल‍िए पानी से बहुत डरते हैं। इसल‍िए, मैट्रेस की सफाई के दौरान इसे पानी में गीले होने से बचाएं। वरना ज्‍यादा नमी के चलते ये खराब खो सकते हैं और आकार खो सकते हैं।

2.

2.

बिस्‍तर में हमेशा खाना खाने से बचें, क्‍योंकि खानों के छोटे-छोटे टुकड़े गद्दों की सतह पर रह जाते हैं। जिसकी वजह से खाने के टुकड़ों की वजह से मैट्रेस में बैक्‍टीर‍िया के प्रजनन का कारण बन सकते हैं।

3.

3.

यूरिन के दागों को लगने से रोकने में मदद के लिए, वॉटरप्रूफ मैट्रेस प्रोटेक्टर इस्तेमाल करके देखें। ये मैट्रेस को कवर कर लेता है और उसमें लिक्विड को सोखने से भी रोक देता है।

4.

4.

यूरिन के दाग निकालने के लिए किसी कमर्शियल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप एक एंजाइमेटिक क्लीनर (enzymatic cleaner) इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आमतौर पर पैट (पालतू जानवरों) की यूरिन से निपटने के लिए बेचा जाता है। आप इसे पैट स्टोर से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

5.

5.

आप आपके क्लीनिंग सोल्युशन में एशेन्सियल ऑइल की कुछ बूंदें मिलाकर अपने मैट्रेस में ताजी महक छोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक रिलैक्सिंग महक के लिए लैवेंडर ऑइल मिला सकते हैं।

English summary

HOW TO REMOVE URINE AND BLOOD STAINS FROM MATTRESS

These Household Cleaners You Can Use To Help Remove A Urine And Blood Stains From A Mattress.
Desktop Bottom Promotion