For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हरे टमाटर को बनाए लाल, ये हैक्स आएंगे बड़े काम

|

टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली सब्जी है। इसका पुराना वानस्पतिक नाम लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम है। वर्तमान समय में इसे सोलेनम लाइको पोर्सिकान कहते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो बिना टमाटर के खाना बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते। चाहे वो सब्जी हो या सलाद, टमाटर के बिना हर चीज का टेस्ट अधूरा है। वैसे शरीर के लिए भी टमाटर बहुत ही लाभकारी होता है। इससे कई रोगों का निदान होता है। कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होने के कारण इसे एक उत्तम भोजन माना जाता है। टमाटर से पाचन शक्ति बढ़ती है। एक मीडियम साइज के टमाटर में केवल 12 कैलोरीज होती है, इसलिए वजन कम करने वालों के लिए भी ये एक अच्छा सोर्स है। और इसकी खूबियों को देखते हुए बहुत से लोग तो अपने घरों में भी ऑर्गनिक तरीके से टमाटर उगाते है। लेकिन जब ये टमाटर लाल की जगह हरे रंग के आ जाते है तो उन्हें उनके वास्तविक रंग में लाना एक चुनौती बन जाता है। तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए, इसकी जानकारी देने के लिए यहां हम आपको नेचुरल तरीके से हरे टमाटर को लाल बनाने के टिप्स बताने जा रहे है।

how to ripen green tomatoes at house in hindi

चावल का करें उपयोग

आपने चावल की मदद से आम, केला या अमरुद पकाने की बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन ये बात जानकर आप सप्राइज होंगे कि चावल की मदद से हरे टमाटर को भी पका सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक पेपर में कच्चे टमाटर को अच्छे से लपेटना है। फिर टमाटर को चावल की बोरी या डिब्बे में डालकर अच्छे से बंद कर दें। फिर इसे दो-तीन तक नहीं छेड़ें। और उसे एक कोने में रख दें। ऐसा करने से आपके हरे टमाटर कुछ ही दिनों में पककर लाल हो जाएंगे।

how to ripen green tomatoes at house in hindi

कार्बाइड का करें उपयोग

अगर आपके घर के गार्डन में टमाटर हरे रंग के उग आए है और उनके लाल होने के लिए आप कई हफतों का इंतजार नहीं कर सकते। तो इसके लिए आप कार्बाहड की मदद ले सकते है, क्यूंकि कार्बाइड की मदद से आप एक-दो दिन में ही हरे टमाटर को पकाकर लाल बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले कच्चे टमाटर को पेपर में अच्छे से लपेट लें और इसे किसी कार्टून बॉक्स में रख दें। इसके साथ ही कार्बाइड को भी किसी पेपर में अच्छे से लपेटकर बॉक्स में डाल दें। इसके बाद बॉक्स के ऊपर से जूट की बोरी से अच्छे से ढककर कोने में रख दें। बस टमाटर को पकाने का आपका काम यूं ही आसान हो जाएगा।

एथिलीन का करें इस्तेमाल

ये बात भी शायद आपको सप्राइजिंग लगेगी कि, हरे टमाटर को पकाने के लिए एथिलीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्यूंकि इसमें जो एसिड होता है वो किसी भी कच्चे फल को तेजी से पकने में मदद करता है। ऐसे में हरे टमाटर को लाल बनाने में ये ट्रिक काफी काम आएगी। इसके लिए सबसे पहले कच्चे टमाटर को सूती कपड़े में अच्छे से लपेट लें। फिर टमाटर को किसी पेपर बॉक्स में रखें और साथ में एथिलीन को भी रख दें। इसके बाद ऊपर से घास या जूट की बोरी से ढककर उसे किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से लगभग 1-2 दिन बाद कच्चे टमाटर भी पककरं एकदम लाल हो जाते हैं।

English summary

how to ripen green tomatoes at house in hindi

When tomatoes turn green instead of red, it becomes a challenge to bring them back to their original color. So to give information about what to do in such a situation, here we are going to tell you the tips to make green tomatoes red in a natural way.
Desktop Bottom Promotion