For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kitchen Hacks: बारिश में सूजी-बेसन और आटा में लग जाते हैं कीड़े, ये टिप्‍स आएंगे काम

|

मानसून शुरु होने के साथ ही क‍िचन में रखे सूजी, बेसन और आटा जैसी चीजों में कीड़े लगने की समस्‍या शुरु हो जाती है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान है और इसका न‍िजात ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपाय। जिसे अपनाकर आप इन कीड़े लगने की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी हर साल बारिश के मौसम में इस समस्या से परेशान रहती हैं तो टेंशन छोड़ अपनाएं ये उपाय।

 How To Safely Store Suji and Besan In Rainy Season From Bugs In Hindi

दालचीन

सूजी या बेसन के डिब्‍बे में आप एक से दो इंच साबुत दालचीनी को कागज में लपेटकर डिब्बे में डालकर उसे अच्छे से बंद कर दें। दालचीनी रखकर डिब्‍बे को एयर टाइट करके रख दें। आप चाहे तो उसमें दालचीनी पाउडर भी रख सकती है। ये उपाय आजमाने से एक से दो महीने तक सूजी ख़राब नहीं होती है।

तेजपत्ता और बड़ी इलायची-

तेजपत्ता और बड़ी इलायची को भी आटा, सूजी और बेसन के डिब्‍बे में डालकर कीड़े लगने से बचाया जा सकता है। इसके बाद डिब्‍बा अच्‍छे से बंद कर दें।

इलायची

सूजी या बेसन में पड़ने वाले कीड़ों को दूर रखने के लिए आप इलायची का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सूजी या बेसन को एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें। इसके बाद एक पेपर में चार से पांच इलायची को अच्छे से लपेटकर डिब्बे में डालकर बंद कर दें। ऐसा करने से सूजी में कीड़े नहीं लगेंगे।

पुदीने की सूखी पत्तियां

इसके अलावा आप एक और नुस्‍खा अपना सकते है। इसके ल‍िए आटा, बेसन और दालचीनी में सूखी पुदीने की पत्तियों को डाल दें। इसके खुश्‍बू से कीड़े पास भी नहीं फटकेंगे।

English summary

How To Safely Store Suji and Besan In Rainy Season From Bugs In Hindi

If you are also troubled by early insects in gram flour, semolina and maida, then with the help of these special tips, you can get rid of them.
Story first published: Friday, August 6, 2021, 19:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion