For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kitchen Hacks: पनीर 1 महीने तक फ्रिज में रहेगा ताजा और मुलायम, ये है स्‍टोर का आसान तरीका

|

पनीर अमूमन हर क‍िसी घर में इस्‍तेमाल की जाती है। मेहमान आने पर एक डिश तो पनीर की बनती ही बनती है। कई बार जब पनीर घर पर आ जाता है तो इसे स्‍टोर करना अपने आप में सबसे बड़ा चैलेंज होता है। पनीर को अगर ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍टोर कर दे तो 1- 2 दिन में ही महकने लगता है या फिर खराब हो जाता है। हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप पनीर को 2 या एक हफ्ते तक नहीं, बल्कि एक महीने तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। ये पूरी तरह से फ्रेश और खाने लायक रहेगा। आइए बताते हैं पनीर को लंबे समय तक स्टोर करने के तरीकों के बारे में..

महीनों तक Paneer बना रहेगा Fresh, बस करने होंगे ये काम | Boldsky
पानी में रखें पनीर

पानी में रखें पनीर

सबसे पहले एक एयरटाइट कंटेनर या बॉक्स लीजिए। इसमें पनीर का टुकड़ा रख दीजिए। अब कंटेनर में पानी भर दीजिए (पानी इतना भरना है कि पनीर पूरा डूब जाए)। इसके बाद बॉक्स को पूरी तरह से बंद करके इसे फ्रिज में रख दीजिए। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि हर दूसरे दिन आपको इसका पानी बदलना होगा।

 पनीर की सॉफ्टनेस के ल‍िए

पनीर की सॉफ्टनेस के ल‍िए

पनीर को मलमल या फिर कॉटन के हल्‍के गीले कपड़े में पनीर रखिए और इसे चारो तरफ से फोल्ड कर दीजिए। अब इसे फ्रिज में रख दीजिए। इससे पनीर को सॉफ्टनेस और फ्रेशनेस बनी रहेगी। जब आपको लगे कि कपड़ा सूख गया है तो उसे फिर से नम कर दीज‍िए।

एक महीने तक खराब नहीं होगा पनीर

एक महीने तक खराब नहीं होगा पनीर

पनीर को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप सबसे पहले आप एक ट्रांसपेरेंट साफ-सुथरी पॉलिथिन लीजिए। इसकी जगह आप जिपलॉक बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें करीब 1 बड़ा चम्मच व्हाइट विनेगर डालिए और पॉलिथिन के अंदर अच्‍छे से चारो तरफ फैला लीजिए। अब इसमें पनीर को रख दीजिए और इसे बंद कर दीजिए। (यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि पॉलिथिन के अंदर बिल्कुल भी हवा नहीं होनी चाहिए। आप इसे फ्रिज या फ्रिजर में स्टोर कर सकते हैं। आप ऐसा करके 1 महीने तक पनीर स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, आपको 15 दिन प्‍लास्टिक बदलना होगा। इसके अलावा पनीर को जब यूज करना हो तो उसे पॉलिथिन से निकालकर पहले हल्के गर्म पानी में डाल दीजिएगा, जिससे वो नर्म और खाने लायक हो जाएगा।

English summary

How to Store Paneer in Fridge for long time In Hindi

Here we present some useful tips that will help you increase the shelf life of paneer easily!
Desktop Bottom Promotion