For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बारिश में सीलन से बढ़ गई परेशान‍ियां, घर को प्रोटेक्‍ट करने के ये है काम के टिप्‍स

|

मानसून का सीजन सभी को बेहद पसंद होता है। बारिश के मौसम में नहाना, आउटिंग पर जाना, गर्मागर्म पकोड़े खाना, ये सभी चीजें हमारी खुशी को दोगुना कर देती है। लेकिन इन सब चीजों के बीच एक चीज ऐसी भी है जो बारिश का मजा खराब कर देती है और वो है बारिश की वजह से होने वाली सीलन। जिसके कारण गंदगी के साथ-साथ अजीब सी बदबू भी आने लगती है। अगर आप भी सीलन की समस्या से परेशान हैं तो यहां हम आपके कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने घर को सीलन बचा सकते है।

 tips to deal with damp wall in monsoon remedies in hindi

घर को सीलन से बचाने के उपयोगी टिप्स

- अधिकांशत: ऐसा देखा जाता है कि सीलन वहां ज्यादा बुरा प्रभाव दिखाती है, जहां धूप नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा जहां पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है जैसे कि किचन और बाथरूम, तो वहां भी सीलन बढ़ने के चांसेज ज्यादा रहते है। ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ इतना करना है कि ऐसी जगह को सूखा रखने की कोशिश करनी है, ताकि सीलन से होने वाली परेशानी बढ़ें ही नहीं।

- ऐसा भी कई बार होता है कि घर में लगी पानी की पाइपलाइन में लीकेज होता रहता है और हम उस पर गौर ही नहीं करते। लेकिन जिस चीज को आप अनदेखा करते है उसी की वजह से कई बार सीलन आ जाती है। जिससे बचने के लिए आपको समय-समय पर पाइपलाइन चैक करते रहना होगा और अगर कोई गड़बड़ दिखे तो उसे तुरंत ठीक करवाना होगा। ताकि घर में सीलन ना फैले ।

- बारिश में कई बार सस्ता पेंट भी सीलन की वजह बन जाता है। इसलिए सीलन से छुटकारा पाना है तो, घर में अच्छा पेंट करवाएं ताकि सीलन का कोई चांस ही ना रहें।

 tips to deal with damp wall in monsoon remedies in hindi

- अगर आपके घर की कुछ दीवारें सीलन की वजह से खराब हो चुकी हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए दरारों में वॉटरप्रूफ पेंट करवाए। ऐसा करने से दोबारा उस जगह सीलन नहीं आएगी। खास बात ये है कि ये वॉटरप्रूफ पेंट कई तरह के रंगों और डिजाइन्स में अवलेबेल है, जिन्हें लगाने से दीवार को आकर्षक लुक भी दिया जा सकता है।

- घर में रखे अखबारों का उपयोग भी आप सीलन कम करने में कर सकते है। इसके लिए अखबार को पानी में भिगोएं और फिर उसे अच्छे से पीस लें और बाद में इसे दीवारों पर चिपकाएं, इससे सीलन कम होगी।

- अगर आप सीलन से होने वाली बदबू से निजात पाना चाहते है तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लौंग और दालचीनी को करीब आधा घंटे के लिए पानी में भीगने के लिए छोड़ दे। फिर आधे घंटे के बाद इस पानी को गैस पर कुछ मिनटों तक उबालें। लौंग और दालचीनी के इस मिक्सर को रूम प्रेशनर की तरह प्रयोग करें। यकीन मानिए इन स्पाइसी मसालों की खुश्बू से पूरा घर महक उठेगा।

- इसके अलावा अपने घर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाएं, इससे घर सुंदर तो लगेगा ही साथ ही बदबू से भी निजात मिल जाएगी।

Black Fungus दीवारों की सीलन में भी हो सकती है, इन तरीकों से पाएं छुटकारा | Boldsky

- अगर आपके किचन और अलमारी की शैल्फस में सीलन बढ़ रही है तो सामान को सीधा ना रखें, बल्कि अखबार बिछाकर सामान रखें, इससे नमी उन चीजों तक नहीं पहुंचेगी।

English summary

tips to deal with damp wall in monsoon remedies in hindi

Everyone loves the monsoon season. But the dampness caused by rain spoils its entire fun. Due to which a strange smell starts coming along with the dirt in the house. If you are also troubled by the problem of dampness, then here we will tell you some such tips, with the help of which you can save your house from dampness.
Desktop Bottom Promotion