For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips And Tricks : इन टिप्‍स से पुराना AC भी देगा बेहतर कूलिंग, बिजली भी होगी कम खर्च

|

भारत के कई हिस्सों में चल रही हीटवेव ने लोगों की गर्मी से परेशान बढ़ा दी है, इस प्रचंड गर्मी से बचने के ल‍िए एयर कंडीशनर की मांग कई गुना बढ़ गई है। एसी के अधिक उपयोग के साथ, महीने के अंत में भारी भरकम बिजली का बिल ज्यादातर लोगों के लिए एक चिंता का विषय है। ऐसे में अगर आपके घर में भी एसी है और आप चाहते हैं ये तेजी से कूलिंग करे और एनर्जी कंजप्शन कम हो तो हम आपको यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से अपको बिजली बचाने में मदद मिल सकती है।

टिप 1

टिप 1

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC बेहतर तरीके से कूलिंग करे तो इसके फिल्टर को रेगुलर अंतराल में साफ करते रहें। अगर आपका AC भी अच्छे से कूलिंग नहीं कर रहा है तो तुरंत उसके फिल्टर को साफ करें। ज्यादातर कंपनियां यूजर्स को खुद से फिल्टर्स को साफ करने की सुविधा देती हैं। लेकिन, अगर आप खुद से नहीं करना चाहते तो आप किसी प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं।

टिप 2

टिप 2

जिस कमरे में एसी चल रहा है उसके सभी-दरवाजे और खिड़कियां बंद होनी चाहिए। अगर रूम कहीं से भी खुला है तो AC को उस कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा और इससे बिजली बिल भी ज्यादा आएगा।

टिप 3

टिप 3

एसी के साथ पंखे के इस्तेमाल से होती है बिजली की बचत:

जब एसी चल रहा हो तो सीलिंग फैन को ऑन रखना चाहिए। साथ में सीलिंग फैन कमरे को हवादार रखते हैं और सभी कोनों में ठंडी हवा पहुंचाते हैं। जिसके कारण आपको एसी का तापमान कम करते रहना नहीं पड़ेगा। कम बिजली का प्रयोग करके ज्यादा कूलिंग पाए। एसी चालू करने से पहले अपने कमरे का पंखा चालू करें जिससे कमरे में गर्मी कर्म वाली गरम हवा बाहर निकल जाए, जिसके बाद आप अपने एसी को स्टार्ट कर सकते हैं।

टिप 4

टिप 4

जब भी रुम एसी को स्‍टार्ट करें तो आप एक्स्ट्रा लाइट्स को बंद कर दे । लाइट्स को ऑफ करने से रूम में हीट लेवल कम होगा। इससे कूलिंग फास्‍ट होगी। साथ ही किचन या बाथरूम में चालू एग्जॉस्ट फैन को भी ऑफ कर दें। ताक‍ि ये कूल एयर को बाहर न कर दे।

टिप 5

टिप 5

बाहर का तापमान जो भी हो उससे अपने एसी को 10 डिग्री कम पर सेट करना चाह‍िए। साथ ही, हमारे शरीर का तापमान औसतन 36 से 37 डिग्री के बीच होता है। इसलिए इससे नीचे का कोई भी कमरा हमारे लिए सामान्य रूप से ठंडा ही होता है। जरुरी बात ये है क‍ि एसी पर जितनी भी डिग्री कम करेंगे उस पर 6 फीसदी ज्यादा बिजली की खपत होगी। इसल‍िए रुम टेम्‍परेचर को हमेशा 18 डिग्री की जगह 23-24 डिग्री की बीच रखने की आदत बनाएं।

English summary

Tips to help room air conditioning cool faster and reduce my electricity bill in Hindi

How to make your room AC cool faster and reduce your electricity bill. Here are the tips in hindi.
Story first published: Monday, May 16, 2022, 12:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion