For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शर्ट पर लगी लिपस्टिक के दाग हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

लिपस्टिक हर महिला का फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट का होता है। महिलाओं के लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद होता हैं। लिपस्टिक होठों पर जितनी अच्छी लगती है उतनी ही बुरी कपड़ो पर लगती हैं। कई बार गलती है लड़को के शर्ट पर या फिर खुद के टॉप पर लिपस्टिक लग जाती हैं। लोगों को लगता है कि लिपस्टिक का निशान हट जाता है लेकिन ऐसा नहीं है दाग हटने के बदले धब्बे बन जाते हैं।

Lipstick Stains

लिपस्टिक लड़किया लगती है लेकिन कई बार लिपस्किट का लड़को की शर्ट और कुर्ते पर लग जाता है इसलिए लड़को को पता होना चाहिए कि कैसे लिपस्टिक का दाग हटाया जा सकता है। कई मैट्रो और बस में धक्का लगने से भी लड़को की शर्ट में लिपस्टिक का धाग लग जाता है। शर्ट पर लगे लिपस्टिक दाग हटाने के लिए लड़के इस टिप्स कर सकते हैं फॉलो।

शेविंग क्रीम

शेविंग क्रीम

लड़को के पास शेविंग क्रीम होती है। आप शेविंग क्रीम से लिपस्टिक का दाग हटा सकते है। शर्ट पर जहां लिपस्टिक लगती होती है वह शेविंग क्रीम से स्क्रब करें। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इस तरह आप शेविंग क्रीम से लिपस्टिक का दाग मिटा सकते है।

लॉकडाउन: फ्रीजर में फूड स्‍टोर करते हुए फॉलो करें ये टिप्‍स, खाना खराब होने से बचाएलॉकडाउन: फ्रीजर में फूड स्‍टोर करते हुए फॉलो करें ये टिप्‍स, खाना खराब होने से बचाए

हेयर स्प्रे

हेयर स्प्रे

लिपस्टिक का दाग हटाने के लिए आप हेयरस्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है। शर्ट पर लगे लिपस्टिक के दाग को हटाने के लिए दाग वाली जगह पर स्प्रे करें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गर्म पानी ले दाग वाले हिस्से को धीरे धीरे रगड़े।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान बोरियत कम करने के लिए रात को करें ये कामकोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान बोरियत कम करने के लिए रात को करें ये काम

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट से भी आप लिपस्टिक के दाग को हटा सकते हो। टूथपेस्ट को दाग वाली जगह पर लगा लें। उसके बाद उसे हल्के हाथों से स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद पानी से धो लें दाग हट जाएंगे।

कोरोना वायरस के खतरे के बीच इन चीजों को करें स्‍टोर,इनके अभाव में हो सकती है परेशानीकोरोना वायरस के खतरे के बीच इन चीजों को करें स्‍टोर,इनके अभाव में हो सकती है परेशानी

दाग हटाने के लिए बरतें सावधानी

दाग हटाने के लिए बरतें सावधानी

कपड़ो से दाग हटाते समय इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। दाग लगने के बाद फटाफट कपड़े साफ करने चाहिए। दाग लगे कपड़े फोल्ट ना करें वरना दाग कहीं और भी जग जाएगा। दाग लगी जगर वाले कपड़ो को हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए, तेज हाथों रगड़ने से कपड़े फट सकते है।

बैक्‍टीर‍िया से बचने के ल‍िए मेकअप ब्रश को भी करना चाह‍िए साफ, जानें साफ करने के आसान टिप्‍सबैक्‍टीर‍िया से बचने के ल‍िए मेकअप ब्रश को भी करना चाह‍िए साफ, जानें साफ करने के आसान टिप्‍स

English summary

Use This Tips To Remove Lipstick Stains From Clothes

Here We Are Talking About Stains Use This Tips To Remove Lipstick Stains From Clothes. Read On.
Desktop Bottom Promotion