For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑफिस के डेस्‍क पर रखिये ये शानदार मछलियां

|

जिस तरह से हम अपने घर को सजाते हैं ठीक उसी तरह से ऑफिस में भी रिवाज चल गया है अपने वर्क प्‍लेस या डेस्‍ट को सजाने का। कई लोग अपने डेस्‍ट को सजाने के लिये शो पीस आदि का प्रयोग करते हैं तो कई लोग बैंबू प्‍लांट का प्रयोग। वर्क प्‍लेस को सजाने से काम करने में मन लगता है और पूरे ऑफिस में एक नई उर्जा पैदा होती है। यदि आप भी अपने वर्क प्‍लेस को सजाना चाहते हैं तो आप खूबसूरत मछलियों का इस्‍तमाल कीजिये। जी हां, यदि आप तैरती हुई मछली का बाउल अपने डेस्‍क पर रखेगे तो सफलता आपके कदम जरुर चूमेगी।

मछली एक शांतिप्रिय जानवर होती है जिसे देख कर खुद को भी शांति महसूस होने लगती है। तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कौन सी मछली को हम अपनी डेस्‍क पर रखें जिसका ख्‍याल रखना हमारे लिये मुश्‍किल ना हो। मछलियां आपकी एक अच्‍छी दोस्‍त बन सकती हैं और तो और इन्‍हें खाना भी केवल एक या दो ही बार देना होता है। ऑफिस में रखने के लिये कई प्रकार की मछलियां हो सकती हैं। यहां पर हम आपको कुछ सबसे अच्छी किस्मों की मछली बताने जा रहे हैं जिन्‍हें आप फिश बाउल में रख कर अपनी डेस्‍क पर सजा सकते हैं।

गोल्‍ड फिश

गोल्‍ड फिश

यदि आप इस मछली को अपनी डेस्‍क पर रखेगे तो आपकी किसमत चमक जाएगी क्‍योंकि यह बहुत ही शुभ होती है।

ऑस्‍कर फिश

ऑस्‍कर फिश

आपको ऑफिस में इससे अच्‍छी दोस्‍त नहीं मिल सकती क्‍योंकि यह छोटी होती हैं और इन्‍हें मेंटेन करना भी आसान होता है।

बेट्टा

बेट्टा

बेट्टा फिश को कई लोग ऑफिस डेस्‍क पर सजाना पसंद करते हैं। यदि आपको इसका लाल रंग पसंद आए तो इसे जरुर खरीदें।

लाल पूछ वाली शार्क

लाल पूछ वाली शार्क

क्‍या आपको तेज और गुस्‍सैल मछलियां पसंद हैं? तो इस शार्क को अपनी डेस्‍क पर रखिये लेकिन बिल्‍कुल अकेले क्‍योंकि इन्‍हें अकेले रहना पसंद है।

ड्वॉर्फ फिश

ड्वॉर्फ फिश

यह गोल्‍डन कलर की मछली बडी़ ही क्‍यूट और एक्‍टिव होती है। महिलाएं इसे अपने क्‍यूबिकल डेस्‍क पर सजा कर रख सकती हैं।

रेड, वाइट और ब्‍लू बीटा फिश

रेड, वाइट और ब्‍लू बीटा फिश

यह मछलियां महि‍लाओं को पसंद आती हैं पर यह बहुत गुस्‍सैल होती हैं और अकेले रहना पसंद करती हैं।

ब्‍लू फाइटर फिश

ब्‍लू फाइटर फिश

पुरुषों को लडा़कू मछलियां पालना पसंद है। इन मछलियों को भी अकेले रहना पसंद होता है।

English summary

Best Fish For Your Office Desk | ऑफिस के डेस्‍क पर रखिये ये शानदार मछलियां

To make the bay look fresh and lively, many employees decorate it with small plants or with a fish bowl.There are many varieties of fish that you can use to decorate your cubicle.
Story first published: Tuesday, December 4, 2012, 14:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion