For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आपका कुत्ता बीमार है पहचानिए लक्षण

By Super
|

हमारी तरह हमारे प्यारे पालतू कुत्ते भी बीमार हो सकते हैं। मौसम के बदलने के साथ उन्हें भी अलर्गीएस होती है, जिससे वक़्त रहते ध्यान ना दिया जाये तो गंभीर रूप भी ले सकती हैं। बीमार पढ़ने से पहले ऐसे ही कुछ लक्षण उनमें दिखने लगते हैं। उन्हें पहचने और समय रहते इलाज कर आये। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपका कुत्ता बीमार पड़ने वाला है तो उसकी नाक सबसे पहले सुख जाती है। आइये जाने कुछ ऐसे और लक्षण

कुत्‍ते की शारीरिक दशा: यह शारीरिक लक्षण पहले संकेत हैं, जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आपका कुत्ता बीमार है या नहीं। उसकी आँखें, नाक को ध्यान से देखे की कही आँखें सूजी या लाल तो नहीं या नाक बिल्कुल सूख तो नहीं गयी है। या उसके शरीर से अजीब सी गंध तो नहीं आ रही है।

Signs To Tell If A Dog Is Sick

व्यवहार : अगर आपका कुत्ता अजब तरह से व्यवहार कर रहा है जैसे खाँसना, छींके आना या काम पानी पीना और भूक काम लगना। यह सारे लक्षण बीमारी के हैं। इसलिए अपने कुत्ते को तुरंत किसी पशु चिकित्सक को दिखाए।

मसूड़े :
मसूड़े आपके कुत्ते की हेल्थ के बारे में कई कुछ कहा देते हैं। मसूड़े कभी पीले, नीले, सफेद या भूरे रंग नहीं होना चाहिए, स्वस्थ मसूड़े हमेशा गुलाबी होते हैं।

ठंड लगना :
कुछ कुत्ते बीमारी के शुरवाती दौर में बीमारी की वजह से कांपने लगते हैं। लार बहना, कांपना और दर्द होना यह सब लक्षण है कि आपका कुत्ता बीमार है और उसे इलाज की जरुरत है।

पेशाब की समस्‍या :
पेशाब रुके नहीं यह लक्षण है कि आपका कुत्ता बीमार है। यह कुत्तों में पाये जाने वाले मूत्राशय का संक्रमण भी हो सकता है। इसलिए उसे तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाए।

English summary

Signs To Tell If A Dog Is Sick

Just like humans, dogs too can get sick. The change of weather, certain food habits, allergies and so forth can cause them to feel weary. These signs that a dog is sick will make you aware that a vet need to be called in for safety measures.
Desktop Bottom Promotion