For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिश बाउल को साफ करने के सिंपल तरीके

|

अक्‍सर लोगों के घरों में मछलियां पाली जाती हैं। अपने लिविंग रूम में एक छोटा सा फिश बाउल रखने से मन को शांति महसूस होती है मगर उसमें से आने वाली बदबू पूरे कमरे में फैल जाती है। यह अजीब सी बदबू होती है जो घर के अंदर हमारा रहना दूभर कर देती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस फिश बाउल को साफ करना मुश्‍किल है। आप हसे साफ-सुथरा और फ्रेश बना सकते हैं , वो भी केवल कुछ घरेलू सामग्रियों की सहायता से।

बोल्‍डस्‍काई आज आपके साथ ऐसे टिप्‍स बांटेगा जिसमें आपको पता चलेगा कि फिश बाउल को किस तरीके से साफ किया जाए कि उसमें आने वाली बदबू खतम हो जाए। मछली का बाउल कांच का होता है इसलिये हमेशा सर्तक रहना चाहिये। फिश बाउल को साफ करने से पहले मछलियों को किसी दूसरे स्‍थान पर पानी भर के रख दें। तो चलिये शुरुआत करते हैं अपने फिश बाउल को साफ करने की -

सिरका

सिरका

सिरका और पानी एक साथ मिक्‍स कर के बाउल में डाल दें। फिर 15 मिनट के बाद उसे साफ पानी से धो लें। सिरका बाउल की महक को दूर करेगा।

बेकिंग पाउडर

बेकिंग पाउडर

तीन महीने में एक बार बेकिंग पाउडर का प्रयोग करें। इससे हरी काई के पडे़ निशान साफ हो जाएगें।

नींबू

नींबू

नींबू का रस बाउल में डालें और स्‍क्रबर से साफ करें। फिर साफ पानी से बाउल को धो लें। इससे बाउल चमकदार बनेगा और उसमें महक भी नहीं आाएगी।

नमक

नमक

अगर घर पर काला नमक को तो उसे मुठ्ठी भर बाउल में डाल दें , फिर उपर से हल्‍का पानी डालें। हाथों से बाउल को साफ करें और दाग छुड़ा लें।

साबुन का प्रयोग

साबुन का प्रयोग

साबुन से दाग साफ हो सकता है लेकिन बाउल में आने वाली बदबू दूर नहीं की जा सकती।

ब्‍लीच

ब्‍लीच

1 चम्‍मच ब्‍लीच को पानी के साथ मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट से बाउल को साफ करें।

English summary

6 Simple Ways To Clean A Fish Bowl

This is a normal thing you will face when you have a fish bowl in your home. However, the best way to keep your fish bowl fresh is by cleaning the bowl with certain ingredients. 
Desktop Bottom Promotion