For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पालतू जानवर होने पर कैसे करें घर की सफाई

By Super
|

अगर घर में पालतू जानवर हो, तो अलग सी रौनक रहती है। आप उनकी केयर करते हैं, उन्‍हे प्‍यार करते हैं और बच्‍चों की तरह पालते हैं। कुत्‍ते सबसे वफादार जानवर होते हैं, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। लेकिन, अगर घर में कोई पालतू जानवर होता है तो घर में सफाई और रखरखाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

आप घर को जिस तरह से रखना चाहते हैं, जानवर अपनी खिलंदड प्रवृत्ति के कारण उसे वैसा रहने नहीं देते है और घर को गंदा भी कर देते हैं। जानवरों के शरीर के बाल भी घर पर जगह-जगह बिखरे रहते हैं। बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार पालतू जानवर होने पर घर की सफाई करें:

 Tips On How To Clean Your Home If You Have Pets

सही नस्‍ल का चयन:
सबसे पहले जानवर को पालने से पहले ही जान लें कि इसकी नस्‍ल क्‍या है। अगर उसके शरीर पर ज्‍यादा बाल झड़ते हों, तो न ही पालें तो बेहतर होगा। हल्‍के बालों वाले जानवर को पालना बेहतर होता है।

बालों की देखभाल: अगर जानवर के बाल झड़ते रहेगें तो घर साफ करने का कोई फायदा नहीं होगा। ऐसे में आप जानवरों के बालों की देखभाल ही करें। उसे नियमित नहलाएं और पुराने तौलिये से लपेट कर रखें। उसके लिए ड्रेस बना दें। बालों को स्‍वस्‍थ रखने वाली दवा व क्रीम लगाएं।

 Tips On How To Clean Your Home If You Have Pets 1

कारपेट, कपड़े और अपहोलेस्‍ट्री:
जब भी घर को साफ करें, तो बाल चिपकाने वाले हिस्‍सों; जैसे- कॉरपेट, बेडशीट, बिस्‍तर, सोफा आदि को अच्‍छी तरह झाड़ लें। सप्‍ताह में एक बार वैक्‍यूम क्‍लीनर से साफ कर लें।
 Tips On How To Clean Your Home If You Have Pets 2

दाग: जानवरों के मल या मूत्र करने पर शीघ्र ही सफाई करें। वरना दाग रह जाते हैं। कॉरपेट सबसे ज्‍यादा जल्‍दी खराब होती है, इसलिए इस बात का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान रहना ही चाहिए।

कमरे की साज-सज्‍जा: अगर आपका ड्राईंग रूम बहुत ज्‍यादा मंहगे सामान से सजा हुआ है तो उसे जानवर की पहुंच से दूर रखें। कमरे को सिर्फ गेस्‍ट के आने पर ही खोलें। सभी वस्‍तुओं की दिन में एक बार डस्टिंग कर दें। इससे सफाई बनी रहती हैं।

 Tips On How To Clean Your Home If You Have Pets 4

फर्श को बचाएं: पशुओं को पंजे गढ़ाने की आदत होती है, ऐसे में अगर घर के कमरों में पीवीसी शीट वाली फर्श बिछी होती है तो निगरानी रखने की आवश्‍यकता होती है। वरना जानवर उसे फाड़ सकता है या खराब कर सकता है।

प्रशिक्षण दें: सबसे बेहतर विकल्‍प यह है कि अपने पशु को प्रशिक्षण दें। उसे टॉयलेट ट्रेनिंग के साथ-साथ घर में कहां बैठना है, इस बात की ट्रेनिंग भी दें

English summary

Tips On How To Clean Your Home If You Have Pets

The following are few of the tips for cleaning your house when you have pets. Do adequate amount of research to get all the information that you need. This can be done before choosing and deciding on the pet.
Desktop Bottom Promotion