For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 कारण, जो बताएंगे कि आपका कुत्ता घर के अंदर पेशाब क्‍यूं करता है

अगर कुत्ता घर में ही पेशाब कर देता है तो कितना गन्दा लगता है। और उसकी बदबू भी नहीं जाती है आसानी से। लेकिन क्या आपने सोचा है कि कुत्ते घर के अंदर पेशाब क्यों कर देते हैं।

By Staff
|

कहा जाता है कि कुत्ता पहला ऐसा जानवर है जिसे इंसान ने पालतू बनाया और यह बहुत वफादार भी होता है। ये हमारे आसपास गलियों में रहते है और आजकल तो लोग घरो मे पालने लगे है।

घर में कुत्ता पलना यानि उसकी साफ़ सफाई का भी ध्यान करना पड़ेगा। और ऐसे में अगर कुत्ता घर में ही पेशाब कर देता है तो कितना गन्दा लगता है। और उसकी बदबू भी नहीं जाती है आसानी से। लेकिन क्या आपने सोचा है कि कुत्ते घर के अंदर पेशाब क्यों कर देते हैं।

 5 Reasons Why Your Dog Is Peeing Indoors

आपको पता है कुत्ते हमारी तरह ही इशारों को समझते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। तो अगर आप अपने कुत्ते को यह सिखाते हैं कि कहाँ पेशाब करना तभी वह उस जगह पर नहीं कर रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आज हम इन्हीं कारणों के बारे में जानने की कोशिश करेंगें।


Dog is PEEING indoors; Here's Why जानें आपका कुत्ता घर के अंदर पेशाब क्यों करता है
 1. उत्तेजना

1. उत्तेजना

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो बहुत ही इक्स्प्रेसिव पशु है। जब वे अपने प्यार करने वाले या अपने मालिक से दूर रहते हैं तो दुखी हो जाते हैं। और जब उनके मालिक पूरा दिन काम करने के बाद घर आते हैं तो वे खुश हो जाते हैं। ऐसे में कई बार ख़ुशी के कारण कुत्ते घर के अंदर ही पेशाब करने लगते हैं। और यह बहुत ही आम बात है।

2. सही से ट्रेनिंग ना देना

2. सही से ट्रेनिंग ना देना

कई बार कुत्ते को अगर सिखाया ना जाये तो वे घर के अंदर ही पेशाब कर देते हैं। इसके लिए जरुरी है कि आप उसे बचपन से ही घर से बाहर टहलने की आदत डालें। साथ ही यह भी सिखाएं की वह आपको बता दे कि वह बाहर जाना चाहता है। इससे आपका कुत्ता घर से बाहर जा कर पेशाब करेगा।

3. अपने क्षेत्र पर निशान छोड़ना

3. अपने क्षेत्र पर निशान छोड़ना

हर जानवर अपने रहने की जगह पर अपने निशान छोड़ता है जिससे किसी अन्य जानवर के उस स्थान पर आने से उसे पता चल जाए कि यह उसका इलाका है। ऐसा ही कुछ कुत्ते भी करते हैं। अब क्योंकि हम कुत्ते घर में पालते हैं तो यह वे घर के अंदर करने लग जाते हैं। इसे ठीक किया जा सकता है। बस थोड़ी सी ट्रेनिंग दे कर।

4. बीमार हो

4. बीमार हो

अगर आपने अपने कुत्ते को अच्छे से ट्रैन किया है लेकिन फिर भी वह घर के अंदर पेशाब कर रहा है तो सावधान हो जाएँ। हो सकता है आपका कुत्ता बीमार हो और उसे सिस्टाइटिस, मूत्र में संक्रमण, मधुमेह, या मूत्राशय की पथरी जैसी बीमारी भी हो सकती है। इसलिए देर बिलकुल ना करें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएँ।

5. डर की वजह से

5. डर की वजह से

कभी कभी कुत्ते डर या डाट की वजह से भी पेशाब कर देते हैं। यह ज्यादातर कुत्ते के बच्चों में देखा गया है। लेकिन बड़े कुत्ते भी डर की वजह से पेशाब कर देते हैं। इसलिए उनके ऊपर चिल्लाये नहीं और डेट नहीं।

English summary

5 Reasons Why Your Dog Is Peeing Indoors

Understanding toilet habits of dogs is also of paramount importance for a dog parent.
Story first published: Wednesday, June 21, 2017, 16:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion