For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में कैसे ध्यान रखें अपने टॉमी का

गर्मियों के दिनों में कुत्तों को काफी गर्मी लगती है और वो परेशान हो जाते हैं। कई बार तो वह हांफते भी हैं और ठंडी जगह पर ही लेटना पसंद करते हैं।

By Super Admin
|

अगर आप एक प्यारे से कुत्ते के मालिक हैं और आपका पप्पी इन दिनों गर्मियों से बेहाल है तो उसका ख़ास ध्यान रखने की आवश्यकता है।

गर्मियों के दिनों में कुत्तों को काफी गर्मी लगती है और वो परेशान हो जाते हैं। कई बार तो वह हांफते भी हैं और ठंडी जगह पर ही लेटना पसंद करते हैं।

ऐसे में अपने डॉग का ख़ास ख्याल रखें। डॉग को हर दिन स्नान कराएं और उसे पानी भी पीने को समय-समय पर देते रहें। अगर कहीं बाहर जाएं तो उसके लिए पानी भी साथ में ले जाएं।

पर्याप्त पानी दें -

पर्याप्त पानी दें -

अपने डॉग को गर्मियों के दिनों में पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। आप चाहें तो हल्का ठंडा पानी सामान्य ताप पर रखने के बाद उसे दे सकते हैं। इससे उसका शरीर डिहाईड्रेट नहीं होगा।

 सनस्क्रीन लगाना -

सनस्क्रीन लगाना -

जितना असर आपके शरीर पर यूवी रे का पड़ता है उतना ही कुत्तों के शरीर पर होता है। ऐसे में आप डॉग को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन अवश्य लगाएं। अगर उनके फर बहुत ज्यादा है तो चिंता की बात नहीं है। लेकिन स्कीनी डॉग होने पर सनस्क्रीन लगाना जरूरी हो जाता है।

वॉक पर जाएं -

वॉक पर जाएं -

गर्मियों के मौसम में अपने डॉग को अपने साथ सुबह या शाम को वॉक पर जरूर ले जाएं। लेकिन धूप निकलने से पहले या धूप जाने के बाद ही ऐसा करें।

उसे ठंडी चीजें दें -

उसे ठंडी चीजें दें -

अपने डॉग को आप ठंडी चीजों के सम्पर्क में रखें। उसके शरीर को कपड़े से कवर करें और उस पर चाहें तो आइस वॉटर छिड़क दें। इससे उसे गर्मी से राहत मिलेगी।

ध्यान दें -

ध्यान दें -

गर्मी के दिनों में अपने डॉग का ख़ास ख्याल रखें कि वो क्या़ हरकतें कर रहा है। उसका जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।

English summary

Keep your dog hydrated this summer

Keep an eye on your puppy’s water bowl. It’s fairly obvious that they will go through their water bowls faster than usual, thanks to the heat.
Desktop Bottom Promotion