For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vivah Shubh Muhurat December 2021: दिसंबर माह में हैं केवल इतने ही विवाह मुहूर्त

|

कहा जाता है कि शादी के लिए जोड़ियां भगवान पहले से ही तय करके भेजते हैं। मगर शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने के लिए शुभ दिन और मुहूर्त देखना जरूरी माना जाता है। हिंदू धर्म में सभी मांगलिक कार्यों के लिए तारीख निकाली जाती है। ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की गणना करके शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। नवंबर के महीने में देवउठानी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त हुआ और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। जानते हैं दिसंबर माह में शादी-विवाह के लिए कौन कौन से दिन शुभ रहेंगे।

Auspicious Wedding Dates with Muhurat Timings in December 2021

दिसंबर 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त

01 दिसंबर 2021, बुधवार

मुहूर्त: 06:47 पी एम से 06:19 ए एम, दिसम्बर 02

नक्षत्र: स्वाती

तिथि: द्वादशी, त्रयोदशी

02 दिसंबर 2021, बृहस्पतिवार

मुहूर्त: 06:19 ए एम से 04:28 पी एम

नक्षत्र: स्वाती

तिथि: त्रयोदशी

06 दिसंबर 2021, सोमवार

मुहूर्त: 02:19 ए एम से 06:22 ए एम, दिसम्बर 07

नक्षत्र: उत्तराषाढा

तिथि: चतुर्थी

Auspicious Wedding Dates with Muhurat Timings in December 2021

07 दिसंबर 2021, मंगलवार

मुहूर्त: 06:22 ए एम से 01:02 पी एम

नक्षत्र: उत्तराषाढा

तिथि: चतुर्थी

11 दिसंबर 2021, शनिवार

मुहूर्त: 10:32 पी एम से 06:25 ए एम, दिसम्बर 12

नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद

तिथि: नवमी

दिसम्बर 13, 2021, सोमवार

मुहूर्त: 06:25 ए एम से 07:34 पी एम

नक्षत्र: रेवती

तिथि: दशमी

Auspicious Wedding Dates with Muhurat Timings in December 2021

दिसंबर में लगेगा खरमास

जातकों को दिसंबर के महीने में विवाह के लिए ज्यादा तारीखें नहीं मिल पाएंगी। इस महीने खरमास लग जाएगा। हिंदू धर्म में खरमास के समय में विवाह करना शुभ नहीं माना जाता है। खरमास को मलमास भी कहा जाता है। 16 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास 14 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद फिर से विवाह कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा।

English summary

Auspicious Wedding Dates with Muhurat Timings in December 2021

Read on to know the Vivah shubh muhurat/dates and timings in December 2021.
Desktop Bottom Promotion