For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भूलकर भी इन पौधों को न लगाएं घर के आंगन में आ सकती है बदकिस्‍मती..

|
घर में इन पौधों को रखने से भाग्य पर पड़ेगा बुरा असर | Plants that brings Bad Luck | Boldsky

लोग घर की इं‍टीरियर में चार चांद लगाने के लिए तरह तरह के प्‍लांट लगाते है और जिन लोगों को गार्डनिंग में दिलचस्‍पी है वो लोग खासकर घर पर प्‍लांट लगाना खूब पसंद करते हैं। वैसे हिंदू धर्म में घर में तुलसी का पौधा लगाने को खूब तरजीह दी गई है और फेंगसुई में विश्‍वास रखने वाले लोग मनीप्‍लांट जरुर लगाते हैं क्योंकि यह सेहत और वास्तु दोनों के अनुसार फायदेमंद होते हैं लेकिन कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें घरों में लगाने से हमेशा बीमारियां और बदकिस्मती बनी रहती है। वास्तु के अनुसार ऐसे पौधे घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में

केक्‍टस

केक्‍टस

वास्तु के अनुसार घर में कांटे वाले पौधे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा जिन पौधों के पत्तों में से दूध निकलता हो उन्हें भी घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है

बोंजाई का पौधा

बोंजाई का पौधा

इस पौधे का आकार बहुत ही छोटा होता है जिस वजह से इसे घर में लगाने से घरवालों की कभी तरक्की नहीं हो पाती और इससे आर्थिक हालत भी तंग रहती है। ऐसे में इस पौधे को कभी भी घर में न ल

इमली का पेड़

इमली का पेड़

कई घरों में बड़ा गार्डन होता है और वहां कई तरह के पेड़-पौधे लगे होते हैं। ऐसे में कई लोग अपने घर में इमली का पेड़ भी लगा लेते हैं जिसकी पत्तियां बहुत छोटी-छोटी होती हैं लेकिन इमली के पेड़-पत्तों में काफी मात्रा में अम्लीयता होती है जिस वजह से यह घर के वातावरण पर बुरा प्रभाव डालता है। घर में मेहंदी का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए, माना जाता है कि इसमें भूत प्रेस वास करते हैं।

डेड प्लांट्स

डेड प्लांट्स

जो प्‍लांट मुर्झा चुके हैं, उन्‍हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके अलावा ऐसे पौधे ऑक्सीजन छोड़ने की जगह लेते हैं और बदले में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं जिस वजह से हमारे आस-पास का वातावरण दूषित हो जाता है। यहां तक कि सूखे फूलों को घर पर रखना भी दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है।

बबूल:

बबूल:

घर में बबूल का पौधा भी नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि इसे घर में रखने से विवाद होते हैं। इसके अलावा घर में कॉटन का भी पौधा नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में रखना अशुभ माना जाता है।

कपास का पौधा

कपास का पौधा

कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पाल्मीरा वृक्ष शुभ नहीं माना जाता हैं इससे घर में नेगेटिविटी फैलती हैं।

उत्‍तर में पौधे लगाना

उत्‍तर में पौधे लगाना

चाहे पौधा कितना छोटा या बड़ा क्‍यूं नहीं हो। उन्‍हें घर के उत्‍तर या पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इन दिशा में लगाने से घर में नेगेटिविटी का वास होता है।

Read more about: vaastu
English summary

Avoid These Plants bring Bad luck, Poverty and Negative

To make your house Vaastu-friendly, here are some tips about which plants you should avoid keeping at home.
Story first published: Tuesday, March 27, 2018, 10:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion