For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस राशि के लोगों में रहती है कुछ नया करने की सनक

|
Zodiac Signs who are Restless | कुछ नया करने की चाह रखतें हैं इन राशियों के लोग | Boldsky

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा कुछ ना कुछ करते रहने में ही खुशी महसूस करते हैं। इस वजह से अकसर लोग व्‍यस्‍त और जल्‍दी में रहते हैं। हमेशा कुछ नया अनुभव लेने, सपनों को पूरा करने, नई जगह पर जाने के लिए आतुर रहने वाले लोगों पर उनकी राशि का भी प्रभाव होता है।

ज्‍योतिष के अनुसार जो लोग हमेशा आतुर रहते हैं ऐसा उन पर उनकी राशि के प्रभाव के कारण होता है। आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा अधीर रहती हैं।

being-restless-is-the-biggest-trait-these-zodiac-signs

जो लोग आतुर रहते हैं वो अकसर गहन चिंतन में डूबे रहते हैं। ये बहुत रचनात्‍मक होते हैं और कुछ हटकर सोचते हैं। इन्‍हें पता होता है कि इन्‍हें अपनी ज़िंदगी से क्‍या चाहिए। ये दूसरों की तरह रोज़ की एक ही रूटीन वाली ज़िंदगी में बंधकर रहना पसंद नहीं करते हैं। कम शब्‍दों में कहें तो इन लोगों को कुछ ना कुछ काम करने और अपने आसपास बदलाव करते रहने में ही मज़ा आता है। तो चलिए जानते हैं इस तरह की खूबी रखने वाली राशियों के बारे में।

कुंभ – 21 जनवरी से 18 फरवरी

कुंभ राशि के जातकों के मन में हर वक्‍त कुछ ना कुछ नया और अलग करने की इच्‍छा रहती है। एक समय पर इनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है। ये गहन विचारक होते हैं और नियमों पर अपना जीवन जीना पसंद नहीं करते हैं। बदलाव से ही इन्‍हें सबसे ज़्यादा फायदा होता है। अगर ये बदलाव लाकर आगे ना बढ़ें तो ये गतिहीन हो सकते हैं और इनकी क्रिएटिविटी भी खराब हो सकती है। इन्‍हें रूटीन तोड़कर हर वक्‍त कुछ नया करने की सोचनी चाहिए।

 इन राशियों के लोग होते हैं ड्रामा किंग और क्वीन इन राशियों के लोग होते हैं ड्रामा किंग और क्वीन

सिंह – 23 जुलाई से 23 अगस्‍त

इस राशि के लोग अपनी ज़िंदगी में छोटी-छोटी चीज़ों से खुश रहने वालों में से नहीं हैं। इनके लक्ष्‍य ऊंचे होते हैं। इनकी ज़िंदगी उत्‍साह और अजूबों से भरी होती है। इसके अलावा इन्‍हें अपने जीवन में आगे बढ़ना अच्‍छा लगता है और नई चीज़ों को सीखना, नए लोगों से मिलना और नए विचार लाना ही इनका काम है। जगह ना बदलने पर भी इनका दिमाग हमेशा चलता रहता है और ये अपनी जिंदगी को बेहतर करने के लिए नई-नई चीज़ें सीखते रहते हैं।

मिथुन – 21 मई से 20 जून

मिथुन राशि के जातक गहन चिंतन वाले होते हैं। ये अपनी ज़िंदगी के बारे में बहुत सोचते हैं। ये कोई भी काम सिर्फ इसलिए नहीं करते हैं क्‍योंकि दूसरे इनसे वो करवाना चाहते हैं। ये ज़िंदगी को एक खूबसूरत तोहफा मानते हैं और उसे जीने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इनके जीवन में ऐसे कई अनुभव और रिश्ते आते हैं जिनसे इन्‍हें हर बार कुछ अलग और नया सीखने को मिलता है।

धनु – 23 नवंबर से 22 दिसंबर

इस राशि के लोगों को हर वक्‍त नए लोगों से मिलना अच्‍छा लगता है और इसी वजह से इनका दिमाग सातवें आसमान पर नहीं पहुंचता। नए चेहरे देखना, नए विचार और रीतियों को जानना इनका शौक होता है। किसी नए दोस्‍त के साथ इंजॉय करते हुए या घूमते हुए ये हर वक्‍त कुछ ना कुछ सीखने की चाह रखते हैं। इनमें नया और नियमित दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने का गुण होता है।

मेष – 21 मार्च से 20 अप्रैल

इस राशि के जातक एक समय पर आतुर और रोमांचक दोनों बन जाते हैं। इन्‍हें नए अनुभव लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है। इनके लिए हर एक दिन किसी रोमांच से कम नहीं होता है। इनमें हर शहर का कोना छानने का हुनर होता है और ये अपने आसपास की हर चीज़ में सकारात्‍मकता देख लेते हैं। ये बहुत जल्‍दी बोर हो जाते हैं और इस वजह से लोग इन्‍हें गलत समझ बैठते हैं।

English summary

Being Restless Is The Biggest Trait Of These Zodiac Signs

While horoscopes can sometimes give information about getting better rest, leave it to astrology to reveal the biggest restless zodiac signs. Here is the list.
Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 15:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion