For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनतेरस है आज, इस समय करें पूजा और खरीददारी, वरना.....

By salman khan
|

दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाने वाला त्योहार धनतेरस आज मनाया जा रहा है। इस दिन आपको ये ध्यान रखना है कि क्या क्या करना चाहिए और किस समय करना चाहिए। दिवाली से पहले धनतेरस का बहुत बड़ा महत्व होता है। जब धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और इसी के साथ 5 दिवसीय दीपावली का त्योहार शुरू हो जाएगा।

क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्तक्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

इस दिन कोई न कोई नया सामान खरीदने की परम्परा है। धनतेरस के दिन सोने-चांदी आदि धातु की चीज खरीदना शुभ माना जाता है और अगर ये चीज शुभ योग में खरीदा जाए तो ये और अधिक फलदायक होता है।

वास्‍तु के हिसाब से दिवाली में लक्ष्‍मी की मूर्ति देना होता है अशुभ, भूलकर भी न दे दिवाली में ये 5 गिफ्टवास्‍तु के हिसाब से दिवाली में लक्ष्‍मी की मूर्ति देना होता है अशुभ, भूलकर भी न दे दिवाली में ये 5 गिफ्ट

लेकिन क्या आप जानते है कि इसका भी एक शुभ मुहूर्त होता और पूजा करने और खरीददारी करने से पहले इसको जानना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको बताएंगे कि जब आर धनतेरस में पूजा करें या कुछ खरीदने जाएं तो किस समय जाएं। आइए जानते है इसका सही समय क्या है....

shubh muhurat for purchasing new items

खरीददारी करने का शुभ समय है ये
वैसे तो आप पूरे दिन भी खरीददारी कर सकती है पर इस धनतेरस को जो शुभ मुहूर्त बन रहा है वो शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 19 मिनट से 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। लेकिन ऐसी मान्यता है कि अगर आपने इस धनतेरस को इस शुभ मुहूर्त में खरीददारी की तो आपके और आपके परिवार के लिए आने वाली वस्तु शुभ रहेगी।

shubh muhurat for purchasing new items

धनतेरस पूजा करने का सही समय
क्या आपको पता है कि धनतेरस पूजा सही समय में करने से क्या लाभ होते है। आइए जानते है कि इसके फायदे क्या है दरअसल धनतेरस पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान होता है जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है। इसलिए ये ध्यान रखें कि अगर आप धनतेरस पूजा करने जा रहे है तो आप इसी काल में धनतेरस की पूजा करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

shubh muhurat for purchasing new items

ऐसे करें धनतेरस की पूजा
क्या आप जानते है कि धनतेरस की पूजा कैसे करनी चाहिए। आइए जानते है इसके विषय में दरअसल सबसे पहले धनतेरस की पूजा करते समय आप मिट्टी का हाथी और भगवान धनवतरि की मूर्ति की स्थापना करें फिर या तांबे की आचमनी में जल का आचमन कर भगवान गणेश का पूजन करें। ऐसा करने के बाद अपने हाथों में फूल लेकर भगवान का जाप भी करें।

shubh muhurat for purchasing new items

यमराज के लिए क्यों जलाया जाता है दीपक
क्या आप जानते है कि धनतेरस के पहले आप घर के बाहर दीपक क्यों जलाते हो। दरअसल इसके पीछे भी एक गंभीर मान्यता छिपी हुई है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस वाले दिन अगर आप घर के द्वार पर एक दिया जलाकर रखते है तो आपके और आपके परिवार पर यमराज की कृपा होती है। ऐसा करने से आपके और आपके परिवार के ऊपर यमराज बहुत खुश हो जाते है और आपके परिवार में किसी की भी अकाल मौत नहीं होती है। इसलिए आप भी इस यमराज के नाम का एक दिया अवश्य जलाएं और अपने परिवार की खुशियों के लिए प्रार्थना करें।

English summary

dhanteras 2017 : shubh muhurat for purchasing new items

Dhanteras festival is being celebrated two days before Diwali. On this day you have to take care of what to do and what time to do it. Prior to Diwali, Dhanteras is of great importance.
Desktop Bottom Promotion