For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रात में सोने से पहले करें ये 5 काम... जाग जांएगे आपके सोए हुए सितारे

By Staff
|

नींद लेना, हमारे जीवन का एक प्रमुख कार्य है जिसे एक भी दिन न करने पर शारीरिक क्रियाएं, अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाती हैं और स्‍वास्‍थ्‍य भी बिगड़ जाता है।

<strong>गीता के इन उपदेशों को मानिये, जीवन में कभी नहीं होगी आपकी हार</strong>गीता के इन उपदेशों को मानिये, जीवन में कभी नहीं होगी आपकी हार

अक्‍सर आपने सुना होगा कि सोने से पहले अच्‍छे विचारों को मन में रखें, अच्‍छा सोचें। लेकिन क्‍या आपको कभी किसी ने इस बारे में जानकारी है कि सोने से पहले किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए।

<strong>मनी प्‍लांट कर देगा घर को तहस नहस अगर उसके साथ नहीं की ये चीजें</strong>मनी प्‍लांट कर देगा घर को तहस नहस अगर उसके साथ नहीं की ये चीजें

सोने से पहले इन बातों का ध्‍यान अवश्‍य रखें जिससे आपका भाग्‍य जाग उठेगा और आपके जीवन में सुख-शांति आएगी।

1.

1.

अपने सिर के पास एक स्‍टूल पर तांबे के पात्र में पानी भरकर रखें। सुबह उठकर सबसे पहले इस पानी को पी लें। इससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा।

2.

2.

सोने से पहले कोई अच्‍छी और सकारात्‍मक विचारों वाली किताब को पढें। इससे आपके शरीर में अच्‍छे हारमोन स्‍त्रावित होंगे।

3.

3.

सोने से पहले अपने पैरों को अच्‍छी तरह से गुनगुने पानी से रगड़ कर धो लें। और चाहें तो कपूर मिक्‍स गरी के तेल को पैरों में लगाएं। इससे नींद अच्‍छी आएगी और एडियां भी मुलायम रहेंगी।

4.

4.

बेड से पर जाने से पहले 15 मिनट के लिये टहलें और हो सके तो विष्‍णु जी का मंत्र पढ़ें। शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।

विश्वधारंगनसदृशम्मेघवर्णं शुभांगम।

लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्याननगमयम।

वन्दे विष्णुम्भवभयहरं सर्व्वलोकैकनाथम।

5.

5.

रात को सोने से पहले अपने आस पास की सभी एलेक्‍ट्रॉनिक चीज़े बंद कर दें जैसे, टाीवी, मोबाइल और लैपटॉप आदि। और फिर कुछ देर के लिये शांत मन से ध्‍यान लगाएं।


English summary

Do These Things Before Going To Bed Tonight. It Will Give Your Luck A Cosmic Boost

According to astrology, there are certain tips and 'totake' that you can do just before going to bed to enhance efficiency in life, which in turn would boost your luck.
Desktop Bottom Promotion