For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गरुड़ पुराण के अनुसार न करें होलिका दहन पर गलती से भी ये काम..

|

आज रात होलिका दहन किया जाएगा। आज होलिका दहन के साथ ही होलाष्‍टक भी खत्‍म हो जाएंगे। इसके बाद 2 मार्च को धुलंडी यानी होली खेली जाएगी। होलिका दहन के दिन किए गए शुभ काम से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और अशुभ कार्यों से होली जैसे पर्व की पवित्रता भंग होती है जिसका परिणाम आपको ही भोगना पड़ता हैं।

इसीलिए होली पर अशुभ कामों से बचना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार होली के दिन स्‍त्री हो या पुरुष सबको ये 4 काम नहीं करने चाहिए।

 आलस न करें

आलस न करें

कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय न सोएं। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए।

कलह से बचें

कलह से बचें

घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा न करें। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। अभी से इस बुरी आदत पर नियंत्रण करना शुरू कर दें, ताकि होली पर घर में शांति रहे। होली पर क्रोध नहीं करना चाहिए। जो लोग इस क्रोध में करते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।

नशा न करें

नशा न करें

होली पर काफी लोग नशीली चीजों का सेवन करते हैं। जबकि इस दिन किसी भी प्रकार के नशे से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि जो नशा करते हैं, वे हमेशा परेशानियों में घिरे रहते हैं। नशे की वजह से घर की शांति भंग हो सकती है और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

बड़े बूढ़ों के सम्‍मान का ध्‍यान रखें

बड़े बूढ़ों के सम्‍मान का ध्‍यान रखें

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में माता-पिता या किसी अन्य बुजुर्ग हमारी वजह से उदास न हो। सभी का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है।

English summary

don't commit this mistake during holika dahan night according to garud puran

Holika Dahan, People celebrate this occasion by offering water, turmeric, coconut and others things to a bonfire and seek blessings for a joyous life.
Desktop Bottom Promotion