For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अक्षय तृतीया 2018: अगर चाहिए देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो करें यह उपाय

|
Akshay Tritiya 2018: अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर जरूर करें ये काम, चमक उठेगी किस्मत | Boldsky

हमारे शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अति शुभ और फलदायक पर्व माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सदैव के लिए उनका वास हो जाता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। आपको बता दें इस बार यह पर्व 18 अप्रैल बुधवार को है। इस दिन लक्ष्मी जी के साथ विष्णु जी और कुबेर की पूजा भी की जाती है। इस मौके पर बाज़ारों में भारी भीड़ देखने को मिलती है ख़ास तौर पर आभूषणों की दुकानों पर। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर सोना खरीदने से बरकत होती है।

Akshaya tritiya

इसके अलावा भी लोग ऐसे कई अन्य उपाय करते है ताकि देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो और उनका आशीर्वाद प्राप्त हो।

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बातएंगे जिनसे आप पर अवश्य ही देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और मिलेगा अक्षय लाभ।

Akshaya tritiya

इन बातों का रखें ध्यान

अक्षय तृतीया पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी है जैसे,

1. पूजा से पहले साफ़ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जहाँ गदंगी होती है वहां लक्ष्मी जी का आगमन कभी नहीं होता।

2. इस दिन सोना चांदी खरीदना अच्छा होता है लेकिन यदि आप ये न खरीद पाएं तो केवल बर्तन ही खरीदें। माना जाता है अक्षय तृतीया पर की गयी खरीदारी घर में अच्छा शगुन लाती है।

3. बिना स्नान किये तुलसी के पौधे को हाथ न लगायें।

4. ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध आदि जैसे नकारात्मक भावों से दूर रहें और मन को शांत रखें क्योंकि कलह क्लेश वाले स्थान पर माता का वास नहीं होता।

5. गरीबों और ब्राह्मणो को दान करना न भूलें। इस दिन अगर आप दान नहीं करेंगे तो आपको आर्थिक तौर पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Akshaya tritiya

करें यह उपाय

अक्षय तृतीया पर कुछ ऐसे कार्य है जिन्हें करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

1. इस दिन वृक्षारोपण करना बहुत ही अच्छा होता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर लगाया हुआ वृक्ष जैसे जैसे बढ़ता और फलता फूलता है ठीक उसी प्रकार वृक्ष लगाने वाले व्यक्ति की भी तरक्की होती है।

2. तुलसी के पौधे की सेवा करें इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

3. खरबूजा और मटकी का दान करें।

4. श्री यन्त्र की स्थापना करें।

5. माँ लक्ष्मी की चांदी की चरण पादुका को मंदिर में स्थापित करें।

6. महालक्ष्मी स्रोत का पाठ करें।

7. एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। कहते हैं इसकी पूजा करने से मनुष्य को कभी भी धन का आभाव नहीं होता।

English summary

Dos and Don'ts on Akshaya Tritiya

Dos and Don'ts on Akshaya Tritiya
Story first published: Monday, April 16, 2018, 17:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion