Just In
- 1 hr ago
Monsoon sale: वॉटर प्यूरीफायर से लेकर नॉन स्टिक कुकवेयर सेट पर अमेजन दे रहा है शानदार डील्स और ऑफर्स, जल्दी क
- 4 hrs ago
Plastic ban from July1:आज से प्लास्टिक पर बैन, इन ईको-फ्रैंडली विकल्पों को प्लास्टिक से करें रिप्लेस
- 4 hrs ago
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना
- 6 hrs ago
डायबिटीज होने पर बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा, कुछ इस तरह संक्रमण से करें बचाव
Don't Miss
- News
ENG vs IND: इंग्लैंड ने लिया गेंदबाजी का फैसला, कैसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- Technology
एक नजर 2022 के Best Fast Charging Phone पर
- Automobiles
Citroen C3 एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, 20 जुलाई को कंपनी करने वाली लॉन्च, जानें फीचर्स
- Finance
Gold : सरकार ने बढ़ा दिया Tax, खरीदना हो जाएगा महंगा
- Education
12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में करियर Career of Architecture-BArch After 12th
- Movies
नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर फिल्म 'डॉक्टर जी' से आयुष्मान खुराना का लुक रिलीज, बताया 'जी' का मतलब!
- Travel
दो दिन में नैनीताल की सैर! कुछ इस तरह करें प्लानिंग और बनाए यादगार
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सपने में इस तरह की बिल्ली का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में खुशियां देती हैं दस्तक
माना जाता है कि सपने में दिखाई देने वाली चीजें असल जिंदगी में होने वाली घटना के संकेत देती है। स्वप्न ज्योतिष में सपनों से जुड़े शुभ-अशुभ फल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। आमतौर पर माना जाता है कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो कोई बुरा परिणाम मिल सकता है। वहीं सपने में बिल्ली का दिख जाना अलग अलग बातों की तरफ इशारा करता है। आइये जानते हैं कि सपने में किस तरह की बिल्ली का दिखना शुभ माना गया है और वहीं किस तरह की बिल्ली किसी अनहोनी का संकेत देती है।

बिल्ली और और उसके बच्चे
यदि सपने में आपको बिल्ली अपने बच्चों के साथ नजर आयी है तो ये अच्छा संकेत है। आपकी किसी ख़ास दोस्त या रिश्तेदार से जल्द मुलाक़ात संभव है। आपको जल्द ही किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है।

काली बिल्ली का नजर आना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में काली बिल्ली दिख जाए तो ये शुभता का प्रतीक है। ये भविष्य में आपको होने वाले धन लाभ की तरफ इशारा करती है।

बिल्ली को खाते हुए देखना
सपने में यदि बिल्ली कुछ खाते हुए दिख जाए तो इसका मतलब है कि आपको कोई पुरानी खोयी हुई चीज आपको वापस मिल सकती है। ये शुभता की तरफ इशारा करती है।

जंगली बिल्ली का दिखाई देना
सपने में जंगली बिल्ली का दिख जाना सकारात्मकता की तरफ इशारा करता है। इसका अर्थ है कि जल्द ही आप अपने किसी लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। करियर से जुड़ा कोई सुखद पड़ाव जीवन में आ सकता है।

सपने में बिल्ली को बचाना
यदि आप सपने में किसी बिल्ली की रक्षा कर रहे हैं तो यह शुभ है। ये आपके आने वाले अच्छे समय की तरफ इशारा करता है। मगर इसके लिए आपको अभी थोड़ी और मेहनत करनी होगी। यदि कोई छात्र इस तरह का सपना देखता है तो उसके लिए भविष्य में अच्छे नतीजे मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

बिल्ली को पालना
यदि आप सपने में खुद को बिल्ली पालते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि निकट भविष्य में आपकी किसी बड़ी समस्या का हल मिलने वाला है। यदि कोई जातक सेहत से जुड़ी परेशानी झेल रहा है तो उसके स्वास्थ्य में सुधार आने की उम्मीद है।

लड़ती बिल्लियां देखना
सपने में लड़ाई करती हुई बिल्लियों का नजर आना अच्छा नहीं है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। आपका किसी के साथ झगड़ा अथवा वाद-विवाद हो सकता है।

बिल्ली और कुत्ते की लड़ाई
सपने में बिल्ली और कुत्ते की लड़ाई देखना शुभ नहीं है। आपकी किसी के साथ लड़ाई या मनमुटाव हो सकता है। साथ ही ये आपके शत्रु पक्ष के सक्रिय होने का संकेत है।

एक जैसी दो बिल्ली का दिखना
यदि सपने में हुबहू शक्ल की दो बिल्लियां नजर आती हैं तो ये जीवन में संतुलन की कमी की तरफ इशारा करती हैं। आप असल जिंदगी में कामकाज और निजी जीवन में सबकुछ संभालने का प्रयास कर रहे हों, मगर आपको सफलता नहीं मिल सकेगी।
नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। बोल्डस्काई लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।