For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak: पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर भेजें ये संदेश

|

Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak: इस्लाम धर्म की स्थापना पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने ही की। उनके जन्मदिन को ही ईद मिलाद उन-नबी के तौर पर मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लिए ये काफी मायने रखता है।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी अल अव्वल की तारीख को यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद के संदेशों को याद किया जाता है और विशेष नमाजें अदा की जाती हैं। ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर आप भी अपने करीबियों को भेजें ये संदेश और शुभकामनाएं।

1.

1.

मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,

कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है,

मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा,

यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

2.

2.

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,

अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,

खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।

3.

3.

जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें,

उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं,

बख्शे खुदा सबके गुनाह,

बस यही करता हूं दुआएं।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

4.

4.

दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का,

ये सारी क़ायनात सदका रसूल का,

खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

5.

5.

अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम

खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

6.

6.

नबी की याद से रोशन

मेरे दिल का नगीना है,

वो मेरे दिल में रहते हैं

मेरा दिल एक मदीना है।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

7.

7.

वो अर्श का चरागाह है,

मैं उस के क़दमों की धूल हूं,

ऐ ज़िंदगी गवाह रहना,

मैं गुलाम-ए-रसूल हूं !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

English summary

Eid Milad un Nabi Mubarak: Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos and Greetings in Hindi

Share these Eid Milad un Nabi Mubarak: Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos and Greetings with your loved ones.
Desktop Bottom Promotion