For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पक्षियों को ये अनाजों खिलाकर दूर करें गृह दोष

आइए जानते है कि किस ग्रह के दोष को दूर करने के लिए कौनसा अनाज पक्षियों को डालना चाहिए।

|

हमारे हिंदू धर्म में पशु पक्षियों को खाना खिलाना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि पक्षियों को खाना खिलाने से कई तरह के दोष दूर होते हैं। जैसे कि श्राद्ध में कौओं को खाना खिलाने से पितृ दोष दूर होता हैं। वैसे ही आइए जानते है कि किस ग्रह के दोष को दूर करने के लिए कौनसा अनाज पक्षियों को डालना चाहिए।

feeding pigeons
  1. पक्षियों को गेहूं डालने से सूर्य और मंगल से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।
  2. चंद्र्मा व शुक्र से जुड़े दोष दूर करने के लिए चावल का दाना डालना चाहिए।
  3. पक्षियों को मूंग या कंगनी डालने से बुध से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।
  4. पक्षियों को चना दाल डालने से गुरु ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
  5. पक्षियों को उड़द दाल और काले तिल डालने से शनि ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
  6. पक्षियों को बाजरे का दाना डालने से राहु-केतु से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
English summary

Feeding of these grains to the birds will change your Luck

Feeding of these grains to the birds is suggested if the Mercury is acting malefic and also if the Venus is in the 6th house then also it is advised that birds be fed these grains on the roof of the house.
Desktop Bottom Promotion