For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती, जानें अप्रैल महीने में और कौन से प्रमुख त्योहार आएंगे

|

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो चुका है। व्रत और त्योहारों के लिहाज से ये महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार इसे चैत्र माह कहा जाता है जिसका आगाज होली पर्व के साथ हो चुकी है। अप्रैल के महीने में नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे प्रमुख पर्व आएंगे।

Festivals and Vrats in the Month of April 2021

इस महीने रमजान की शुरुआत होगी तो वही गुड फ्राइडे भी इसी महीने पड़ेगा। जानते हैं अप्रैल महीने में कौन कौन से मुख्य व्रत और त्योहार आएंगे और उनकी सही तिथि क्या होगी।

2 अप्रैल 2021: गुड फ्राइडे

2 अप्रैल 2021: गुड फ्राइडे

इस साल गुड फ्राइडे 2 अप्रैल को मनाया जाएगा। यह ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था।

4 अप्रैल 2021: शीतला अष्टमी और ईस्टर

4 अप्रैल 2021: शीतला अष्टमी और ईस्टर

शीतला अष्टमी के दिन बासी भोजन का भोग लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से हर तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इस पर्व को कई स्थानों पर बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है।

इस साल ईस्टर 4 अप्रैल को मनाया जाएगा।

7 अप्रैल 2021: पापमोचिनी एकादशी

7 अप्रैल 2021: पापमोचिनी एकादशी

एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस एकादशी तिथि को समस्त पापों का नाश करने वाला बताया गया है। इस वर्ष पापमोचनी एकादशी 7 अप्रैल बुधवार को है।

9 अप्रैल 2021: प्रदोष व्रत

9 अप्रैल 2021: प्रदोष व्रत

एकादशी की ही तरह हर महीने में 2 बार प्रदोष का व्रत रखा जाता है। चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष) 9 अप्रैल को पड़ रहा है। यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है।

10 अप्रैल 2021: मासिक शिवरात्रि

10 अप्रैल 2021: मासिक शिवरात्रि

चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि 10 अप्रैल को है। इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि की तरह ही हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्रि का भी विशेष महत्व बताया गया है।

12 अप्रैल 2021: सोमवती अमावस्या

12 अप्रैल 2021: सोमवती अमावस्या

जब सोमवार को अमावस्या तिथि पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन हरिद्वार कुंभ का दूसरा शाही स्नान भी है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह साल का अंतिम दिन होता है और इसके अगले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।

12 अप्रैल 2021: रमजान

12 अप्रैल 2021: रमजान

रमजान का महीना 12 अप्रैल से शुरू होने वाला है और इसका समापन 12 मई को होगा।

13 अप्रैल 2021: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, घट स्थापना, नवसंवत्सर

13 अप्रैल 2021: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, घट स्थापना, नवसंवत्सर

13 अप्रैल का दिन कई मायनों में खास है। इस दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। इस दिन कलश स्थापना किया जाएगा। वहीं 13 अप्रैल से ही हिंदू नववर्ष और नए विक्रम संवत 2078 की भी शुरुआत होगी। इस दिन गुड़ी पड़वा का उत्सव भी मनाया जाता है।

14 अप्रैल 2021: वैसाखी

14 अप्रैल 2021: वैसाखी

फसल काटने और नए साल के उत्सव के तौर पर वैसाखी का पर्व मनाया जाता है। इस उत्सव की धूम मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा के साथ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिलती है।

21 अप्रैल 2021: रामनवमी

21 अप्रैल 2021: रामनवमी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस साल 21 अप्रैल को रामनवमी काअप्रव पूरे देश में मनाया जाएगा।

23 अप्रैल 2021: कामदा एकादशी

23 अप्रैल 2021: कामदा एकादशी

23 अप्रैल के दिन कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

24 अप्रैल 2021: शनि प्रदोष

24 अप्रैल 2021: शनि प्रदोष

चैत्र महीने का दूसरा प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष में 24 अप्रैल को पड़ रहा है। यह शनि प्रदोष व्रत होगा और जातक के लिए इसे फलदायी माना जाता है।

25 अप्रैल 2021: महावीर जयंती

25 अप्रैल 2021: महावीर जयंती

इस वर्ष महावीर जयंती 25 अप्रैल को है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को उनका जन्म हुआ था।

27 अप्रैल 2021: चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती

27 अप्रैल 2021: चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन हनुमान जयंती मनायी जाएगी। यह चैत्र महीने की अंतिम तिथि होगी। इस दिन हरिद्वार कुंभ का तीसरा व अंतिम स्नान होगा।

English summary

Festivals and Vrats in the Month of April 2021

To know about those festivals that will be celebrated in April month, check out this article.
Desktop Bottom Promotion