For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ganesh Chaturthi 2022: बप्‍पा का आर्शीवाद पाने के ल‍िए करें लाल सिंदूर के ये उपाय, दूर होंगे कष्‍ट

|

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन लोग बड़े ही धूम धाम से सुख-समृद्धि के देवता गणेश जी को घर लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं। यह 10 दिवसीय पर्व इस बार 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। चारों ओर गणेश चतुर्थी की धूम देखने लायक है। लोगों ने बप्पा को घर लाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पूरे विधि विधान से गणेश जी पूजा करते हैं भगवान उनके सारे कष्टों को दूर करते हैं और उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

Ganesh Chaturthi 2022: Lord Ganesh Favorite Laal Sindoor Uses, Benefits and Rules in Hindi

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को उनकी प्रिय चीज़े अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है जैसे मोदक, लड्डू, लाल फूल, केला, अमरूद आदि। ऐसी ही एक ओर चीज़ है जो भगवान को अत्यंत प्रिय है और वो है लाल सिंदूर। जी हां, गणेश चतुर्थी पर गजानन को लाल सिंदूर जरूर चढ़ाएं। हालांकि भगवान को लाल सिंदूर चढ़ाने का भी नियम होता है। आइए जानते हैं क्या है वो नियम।

इसलिए प्रिय है सिंदूर

इसलिए प्रिय है सिंदूर

पौराणिक कथा के अनुसार अपने बालावस्था में गणेश जी ने सिंदूर नामक असुर का वध कर उसके रक्त को अपने पूरे शरीर पर लगा लिया था। तब से उन्हें लाल रंग बेहद पसंद है खासतौर पर लाल फूल और लाल सिंदूर।

ऐसे चढ़ाएं भगवान को सिंदूर

ऐसे चढ़ाएं भगवान को सिंदूर

गणेश जी को घर लाने के बाद सबसे पहले उन्हें स्नान कराएं। उसके बाद उत्तर या ईशान कोण की ओर अपना मुख कर बैठे जाएं और बप्पा को लाल सिंदूर अर्पित करें। आप भगवान के माथे पर लाल सिंदूर से तिलक लगाएं और गणेश मंत्र का जाप करते रहें।

कहते हैं ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है। और घर में सुख शांति बनी रहती है।

शुभ कार्य में नहीं आएगी रुकावट

शुभ कार्य में नहीं आएगी रुकावट

गणेश जी को लाल सिंदूर अर्पित करने से किसी भी अच्छे काम में कोई बाधा नहीं आती है। यदि अविवाहित व्यक्ति सिंदूर चढ़ाता है तो उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। वहीं संतान की प्राप्ति के लिए भी गणेश जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है। इसके अलावा नौकरी, व्यापार से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए भी आप यह उपाय जरूर करें।

गणेश जी के आठ अवतार

गणेश जी के आठ अवतार

जब जब धरती पर पाप बढ़ा है तब तब भगवान ने किसी न किसी रूप में आकर अपने भक्तों की रक्षा की है। केवल विष्णु जी ने ही नहीं बल्कि गणेश जी ने भी कई अवतार लिए है। गौरी पुत्र के कुल आठ अवतार है वक्रतुण्ड, एकदंत, महोदर, गजानन, लम्बोदर, विकट, विघ्नराज और धूम्रवर्ण।

इस गणेश चतुर्थी बन रहे हैं 2 शुभ योग

इस गणेश चतुर्थी बन रहे हैं 2 शुभ योग

साल 2022 में गणेश चतुर्थी की शुरुआत 31 अगस्त, बुधवार से हो रही है। चूंकि बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है, ऐसे में यह बेहद शुभ माना जा रहा है। वहीं 31 अगस्त सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 01 सितंबर को 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग है। माना जाता है कि रवि योग में गणेश जी की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

English summary

Ganesh Chaturthi 2022: Lord Ganesh Favorite Laal Sindoor Uses, Benefits and Rules in Hindi

Ganesh Chaturthi 2022: Lord Ganesh Favorite Laal Sindoor Uses, Benefits and Rules in Hindi.
Desktop Bottom Promotion