For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ganesh Visarjan: जानें अनंत चतुर्दशी व अन्य तिथियों पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त

|

साल 2022 में गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से शुरू है। इसी दिन के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव का भी आगाज हो गया। यह दिन भगवान गणपति के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि कई दुसरे देशों में भी लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति कि स्थापना करते हैं। नाच-गाने और ढोल-नगाड़ों के बीच गणेश जी को घर लाया जाता है। लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार गणपति को अपने घर में विराजमान रकते हैं। कुछ भक्त डेढ़ तो कुछ तीन, पांच या 10 दिन में बाप्पा को विदाई देता है। श्रद्धालु अधिक से अधिक दस दिन के लिए ही सबके प्रिय गणेश को अपने पास रखते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विसर्जित किया जाता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं पांच, सात और अंनत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या है।

विसर्जन के लिए भी शुभ मुहूर्त का महत्व

विसर्जन के लिए भी शुभ मुहूर्त का महत्व

गणपति बाप्पा को विदाई देना भक्तों के लिए आसान नहीं होता है। वो इस उत्सव के दौरान परिवार के सदस्य की तरह घर का हिस्सा बन जाते हैं। गणेश जी को विदाई देते समय लोग भावुक तो रहते हैं मगर वो बप्पा को अगले साल जल्दी आने की विनती भी करते हैं। गणेश जी की स्तापना के लिए जिस तरह से शुभ मुहूर्त देखा जाता है, ठीक उसी तरह उनके विसर्जन के लिए भी शुभ मुहूर्त की जानकारी होनी चाहिए। ऐसा करने से उनका आशीर्वाद जीवन में बना रहता है।

5 दिन के गणपति के विसर्जन की तिथि और मुहूर्त

5 दिन के गणपति के विसर्जन की तिथि और मुहूर्त

पांच दिन के गणेश जी के विसर्जन की तिथि 4 सितंबर है और मुहूर्त इस प्रकार है:

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 07:36 AM बजे से दोपहर 12:15 PM तक

दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 01:48 PM बजे से 03:21 PM बजे तक

शाम का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 06:28 PM बजे से 10:48 PM बजे तक

रात का मुहूर्त (लाभ)- 01:42 AM बजे से 03:09 AM तक (5 सितंबर की सुबह)

सुबह का मुहूर्त (शुभ)- 04:36 AM बजे से 06:03 AM तक (5 सितंबर की सुबह)

7 दिन के गणपति के विसर्जन की तिथि और मुहूर्त

7 दिन के गणपति के विसर्जन की तिथि और मुहूर्त

सात दिन के गणपति के विसर्जन की तिथि 7 सितंबर है और मुहूर्त इस प्रकार है:

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- - 09:09 AM बजे से 01:47 PM तक

दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 03:20 PM बजे से 04:53 PM तक

शाम का मुहूर्त (लाभ)- 07:53 PM बजे से 09:20 PM बजे तक

रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 10:47 PM बजे से 03:09 AM बजे तक (7 सितंबर की सुबह)

Ganesh Utsav 2021: घर पर गणेश स्थापना के बाद भूल कर भी न करें ये काम | Boldsky
अनंत चतुर्दशी की तिथि और विसर्जन का मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी की तिथि और विसर्जन का मुहूर्त

इस साल अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर को है। इस दिन दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा।

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- 06:03 AM बजे से 10:41 AM तक

दोपहर का मुहूर्त (चर)- 04:51 PM बजे से 06:23 PM तक

दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 12:13 PM बजे से 01:46 PM तक

शाम का मुहूर्त (लाभ)- 09:18 PM बजे से 10:46 PM तक

रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 12:13 AM बजे से 04:36 AM बजे तक (10 सितंबर की सुबह)

चतुर्दशी तिथि शुरू - 09:02 PMबजे से (8 सितंबर)

चतुर्दशी तिथि समाप्त - 06:07 PMतक (9 सितंबर)

English summary

Ganesh Visarjan Date, Shubh Muhurat and Know The Time For ganpati Visarjan in Hindi

Anant Chaturdashi is the day devotees bid farewell to Lord Ganesh by immersing the diety's idols in the local water bodies and asking him to return next year. Check out the visrajan dates of 2021.
Desktop Bottom Promotion