For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

परेशान हैं तो करे इन गणेश मंत्रो का जाप, बदल जाएगी जिंदगी..

By Salman khan
|

पूजन की बात करें तो सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का ही नाम आता है और सभी जानते है कि उनकी पूजा सर्वप्रथम ही की जाती है। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है पर ये बहुत कम लोग जानते होगे कि भगवान गणेश के नाम के साथ कई ऐसे मंत्र भी है जो आपके जीवन में अकल्पनीय प्रभाव डाल सकते हैं आइए ऐसे ही कुछ मंत्रो से हम आपको अवगत कराते हैं...

ॐ गं गणपतये नमः

ॐ गं गणपतये नमः

ये भगवान गणेश का मूलमंत्र है इसे बीज मंत्र भी कहा जाता है ऐसी, मान्यता है कि किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले अगर आपने इस मंत्र का जाप किया तो वो असफल नहीं हो सकता है, इस मंत्र को आध्यात्म और योग साधना के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

ॐ श्री गणेशाय नमः

ॐ श्री गणेशाय नमः

इस मंत्र का प्रयोग भगवान गणेश को खुश करने के लिए अथवा उनकी प्रशंसा करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे प्रार्थना, प्रेम और आराधना का मंत्र भी कहते है।

ॐ एकदंताय नमः

ॐ एकदंताय नमः

ये मंत्र भगवान गणेश के हाथी के आकार के बने चेहरे को दर्शाता है और साथ ही ये बताता है कि हमें अपने अपने दिमाग को द्वंद से हटाकर सही मार्ग में इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि जिसके पास दृण निष्ठा है, वो इस मंत्र से किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है।

ॐ सुमुखाय नमः

ॐ सुमुखाय नमः

वैसे तो इस मंत्र के बहुत सारे अर्थ हैं, इसका मतलब है कि आप हमेशा आत्मा में, भावना में, चेहरे पर यानि हर काम में बहुत सुंदर रहेंगे और जब भी कोई व्यक्ति इस मंत्र का उच्चारण करेगा उसके मन को बहुत शांति मिलेगी।

ॐ क्षिप्र प्रसादाय नम:

ॐ क्षिप्र प्रसादाय नम:

क्षिप्र का मतलब होता है जल्दी, अर्थात् ये माना जाता है कि जब आप जल्दबाजी में कहीं जा रहे हों और रास्ते में आपको कुछ खतरा या नकारात्मक शक्ति मिल जाए तो इस मंत्र के जाप से उस बुरी ताकत से आपको तुरंत निजात मिलेगी।

ॐ भालचंद्राय नमः

ॐ भालचंद्राय नमः

संस्कृत में भाल का अर्थ होता है माथा और चंद्र का मतलब होता है चांद, अत: चंद्रमा भालचंद्र का मतलब होता है अमृत से भरी हुई जगह, इसलिए इस मंत्र का जाप आपको बीमारियों से बचाता है।

English summary

Ganesha Mantras That Can Impact Your Life!

Ganesha Mantras can totaly change your life
Story first published: Saturday, August 26, 2017, 15:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion