For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Akshaya Tritiya 2023 Wishes: इन संदेशों के साथ भेजें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

|

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को आखा तीज और अक्ती के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन कमाए गए पुण्य का कभी क्षय नहीं होता है। स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने की वजह से यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी करना शुभता का प्रतीक मानते हैं।

Happy Akshaya Tritiya

लक्ष्मी माता के आशीर्वाद से सजे ये खूबसूरत संदेश भेजें और खुशियां बांटें।

1.

1.

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें।

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया: लॉकडाउन के कारण नहीं खरीद पाएंगे सोना तो शुभता के लिए पूजा में रख लें ये सामानअक्षय तृतीया: लॉकडाउन के कारण नहीं खरीद पाएंगे सोना तो शुभता के लिए पूजा में रख लें ये सामान

2.

2.

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.

3.

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई

देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Akshaya Tritiya 2020: मां लक्ष्मी को इन मंत्रों से प्रसन्न करके पाएं उनकी विशेष कृपाAkshaya Tritiya 2020: मां लक्ष्मी को इन मंत्रों से प्रसन्न करके पाएं उनकी विशेष कृपा

4.

4.

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,

भगवान आपको दे इतना धन,

कि आप चिल्लर को तरसे...

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।

5.

5.

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

शांति का वास हो,

हैप्पी अक्षय तृतीया

Most Read: इस वर्ष अक्षय तृतीया की ये है तारीख, भूल से भी ये काम करके मां लक्ष्मी को न करें नाराजMost Read: इस वर्ष अक्षय तृतीया की ये है तारीख, भूल से भी ये काम करके मां लक्ष्मी को न करें नाराज

6.

6.

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्मी का आगमन,

अक्षय तृतीया की बधाई।

7.

7.

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस पास घूमती रहे,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार।

English summary

Happy Akshaya Tritiya 2023: Wishes, Images, Shayari, Greetings, Quotes, Messages, Whatsapp Status in Hindi

Happy Akshaya Tritiya 2021: Wishes, Messages, Prayers, Quotes, Images, Facebook and Whatsapp status.
Desktop Bottom Promotion