For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनतेरस से होता है पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का आगाज, इस मौके पर सबको भेजें शुभकामना

|

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी का दिन धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। धनतेरस के साथ ही दिवाली उत्सव का आगाज हो जाता है। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और फिर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। धनतेरस के दिन नया सामान खरीदने की परंपरा है।

Happy Dhanteras 2020 Wishes

ऐसी मान्यता है इस दिन लक्ष्मी पूजा, धनवंतरि भगवान की पूजा और नए वाहन, आभूषण, बर्तनों की खरीदारी से व्यक्ति की धन-संपदा 13 गुना बढ़ जाती है। इस धनतेरस पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शुभ संदेश भेजें और त्योहार की शुभकामनाएं दें।

1.

1.

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार जीवन में लाये खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी कामना करे आपकी स्वीकार।

हैप्पी धनतेरस

2.

2.

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो

शान्ति का निवास हो।

हैप्पी धनतेरस

3.

3.

ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि

धनधान्य समृद्धि देहि,

देहि कुबेर शंख विध्ये नम:

Happy Dhanteras

4.

4.

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर अरमान हो।

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।।

Happy Dhanteras

5.

5.

दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार

Happy Dhanteras

6.

6.

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब नाम होगा,

दिन रात व्यापार बढ़े,

इतना अधिक काम होगा,

घर परिवार, समाज में बनोगे सरताज,

यह धनतेरस की शुभकामना है आज।

7.

7.

ये धनतेरस कुछ खास हो,

दिलों में खुशियां,

घर में सुख का वास हो,

हीरे मोती पर आपका राज हो,

मिटे दूरियां, सब आपके पास हो।

हैप्पी धनतेरस

English summary

Happy Dhanteras 2021: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status in Hindi

Happy Dhanteras 2020: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status in Hindi
Desktop Bottom Promotion