For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Raksha Bandhan Wishes in Hindi: सोशल मीडिया पर भाई बहनों के साथ शेयर करें ये कोट्स और संदेश

|

हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बाजार तरह तरह की ट्रेंडी राखियों से सज चुके हैं और कई बहनें अपने भाई की कलाई के लिए बेस्ट राखी की खरीदारी भी कर चुकी हैं। वहीं भाईयों ने भी अब तक सोच लिया होगा कि वो इस साल अपनी बहन को तोहफे में क्या देने वाले हैं।

Raksha Bandhan Wishes

रक्षाबंधन के दिन बहनें सुबह उठकर तैयार होती हैं और पूजा की थाल सजाती हैं। भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहन मुंह मीठा कराती है और उसकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है। बदले में भाई उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है।

मगर सभी भाई बहनों के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है कि वो रक्षाबंधन के मौके पर एकदूसरे के साथ हों। ऐसे में बहनें कुरियर से भाइयों को राखी भेजती हैं तो वहीं भाई भी शॉपिंग साइट से बढ़िया गिफ्ट बहन के लिए भिजवाते हैं। जमाना डिजिटल हो जाने की वजह से भाई बहन राखी का दिन आते ही एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं। अपनी सोशल प्रोफाइल पर अपने भाई या बहन के लिए अच्छे कोट्स, शायरी और कविताएं शेयर करते हैं। रक्षाबंधन के खास दिन पर आप अपने भाई बहन को ये खास कोट्स भेज सकते हैं।

1.

1.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Most Read: इस राखी बजट में दें बहन को गिफ्ट, ना कटेगी जेब ना बहन होगी नाराजMost Read: इस राखी बजट में दें बहन को गिफ्ट, ना कटेगी जेब ना बहन होगी नाराज

2.

2.

आज का दिन बहुत ख़ास है

बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

Most Read: रक्षाबंधन रक्षाबंधन स्पेशल: राशि अनुसार भाई को बांधे शुभ रंग की राखी, मिलेगी सुख-समृद्धिMost Read: रक्षाबंधन रक्षाबंधन स्पेशल: राशि अनुसार भाई को बांधे शुभ रंग की राखी, मिलेगी सुख-समृद्धि

3.

3.

खुशकिस्मत होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

रक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोगरक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोग

4.

4.

रक्षाबंधन का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है

5.

5.

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

--मुनव्वर राना

Most Read: इस स्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये देशभक्ति संदेश और मनाएं आजादी का जश्नMost Read: इस स्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये देशभक्ति संदेश और मनाएं आजादी का जश्न

English summary

Happy Raksha Bandhan 2022 Images, Quotes, Wishes, Poster, Shayari, Wallpaper, Greetings, Whatsapp Status in Hindi

If you are away from your brother or sister this Raksha Bandhan, here we have a collection of some good wishes and messages that can help you deliver your love to them.
Desktop Bottom Promotion