For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ एक गिलास पानी से घर से भगाएं बुरी नजर..

|

घर में मौजूद नेगेटिव और पॉजीटिव आंखों को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है। हमारे आसपास मौजूद एनर्जी के प्रभावों से ही हमें मालूम चल जाता है कि हमारे आसपास नेगेटिव या पॉजीटिव कौनसी एनर्जी हैं।

how to find negative energy in home

ऐसी कई सारी वास्‍तु तकनीक है जिनकी मदद से आप घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को भगा सकते है। आज हम आपको बहुत ही सीधा सा साधारण उपाय बता रहे हैं जिसके माध्‍यम से आप घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी या बुरी शक्ति को टालकर घर में सुख और शांति का वातावरण बना सकते हैं। आज हम आपको Glass Water Test के बारे में बताएंगे।

ये होते है संकेत

ये होते है संकेत

जब घर के सदस्य या पालतू जानवर असामान्य व्यवहार करने लगे, बिना किसी कारण आपका पैसा खर्च होने लगे, बच्चे गलत राह पर चलने लगे और आपके प्यारे पौधे अपने आप ही सूखने लगे तो ये सभी बाते इस बात का संकेत देते हैं कि आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से भर गया है। अक्सर लोग ऐसी बातों से डर जाते हैं और जल्दबाजी में कुछ भी निर्णय ले लेते हैं जैसे घर छोड़ देना या घर फिर से घर बनाना, लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

नेगेटिव एनर्जी

नेगेटिव एनर्जी

वास्तुशास्त्र में घर के कोनों से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के कईं उपाय बताए गए हैं। वास्‍तुशास्‍त्र से कई मुश्किल समस्‍याओं का निवारण मिल जाता है। नकारात्मक ऊर्जाएं कभी भी आपके व्यक्तिगत स्थान पर आक्रमण कर सकती हैं। वे आपके या आपके घर के आसपास नकारात्मक घेरा बना लेती हैं। ध्यान रखने वाली एक बात जीवन में आप को वही मिलता है जो आप देते हैं।

गिलास वॉटर टेस्‍ट

गिलास वॉटर टेस्‍ट

केवल एक गिलास पानी से आप पता लगा सकते हैं कि वास्तव में आपके आसपास कोई नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं। और एक बार जब यह निश्चित हो जाता है तब आप उन्हें दूर करने के उपाय कर सकते हैं। यहां हम आपकों कुछ उपाय बता रहे है जिसके जरिए आप नेगेटिव एनर्जी से निजात पा सकते है।

सामग्री:-

  • एक गिलास साफ़ पानी
  • थोडा सा दाने दार नमक
  • सफेद सिरका
  • कांच का गिलास
  • साफ गिलास लें

    साफ गिलास लें

    इसके लिए आप एक ऐसा Transparent गिलास लें, जो कहीं से भी टूटा न हो, उस पर कोई निशान न हो और कोई फिंगरप्रिंट भी न हो। ध्यान दें कि आपने पूरे समय आपने कोई ग्‍लव्‍स पहनें हों। अब गिलास के 1/3 भाग को सी सॉल्ट से भर लें। सिर्फ सी सॉल्‍ट उपयोग में लें ना कि सादा नमक। गिलास के 2/3 भाग में सफ़ेद सिरका भरें। ध्‍यान रखें कि इन पदार्थों को आपस में मिलाएं नहीं। अब गिलास के बचे हुए तीसरे भाग में साफ़ पानी भरें। गिलास के पदार्थों को आपस में मिलाएं नहीं।

    जगह को ढूंढे

    जगह को ढूंढे

    अब गिलास को उस स्थान पर ले जाएं जहां आपको नकारात्मक ऊर्जा अधिक महसूस होती है। जब आप वह स्थान ढूंढ लें तब आप ऐसी जगह ढूंढे जहां आप गिलास को आसानी से छिपा सकें। ध्यान रहे कि ये सब दिन के समय में करें। गिलास को अच्छी तरह छुपाएं। इसे ऐसे किसी स्थान पर न रखें जहां इसे आसानी से देखा जा सके।

    गिलास या पानी के रंगरूप में परिवर्तन

    गिलास या पानी के रंगरूप में परिवर्तन

    गिलास को अगले 24 घंटे तक हाथ न लगाएं। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें। 24 घंटे बाद गिलास की जांच करें। यदि पानी और पदार्थ साफ़ दिखाई दें तो चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर आप देखते हैं कि गिलास के पदार्थ धुंधले या हल्‍के हरे हो गए हैं तो घर के अन्य हिस्सों में भी इस प्रक्रिया को दोहरायें।

    पानी को फ्लश कर दें

    पानी को फ्लश कर दें

    जैसे आप देखेंगे कि पानी का रंग बदल चुका है तो आप इस पानी को टॉयलेट में जाकर फ्लश कर दें ताकि उस गिलास में समाई सारी नेगेटिव एनर्जी घर से बाहर निकल जाएं।

    फिर से दोबारा करें

    फिर से दोबारा करें

    24 घंटो के बाद इस गिलास को देखें अगर पानी गिलास से बाहर बह जाता है तो इस गिलास को धो कर अच्छी तरेह साफ़ करें और इस प्रोसेस को दोहराएं। आप चाहे तो इस गिलास की जगह बदल भी सकते हो |

Read more about: vastu वास्‍तु
English summary

Glass Water Test: Know if Negative Energy has taken over your house!

Get a clear (transparent) glass and pour sea salt in it – it should cover about 1/3 of the glass. Top the glass off with 1/3 water and 1/3 white vinegar, and then put it in the room where you think the bad vibes are most powerful.
Desktop Bottom Promotion