For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली स्पेशल: कोरोना में सुरक्षित तरीके से भाई दूज मनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

|

दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता भाई-बहन का होता है और भाई-बहन के इस खट्टे-मीठे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है भाई दूज। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाली यम द्वितीया यानी भाई दूज का त्योहार हर साल बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन जहां भाई बहन के प्रति अपने प्रेम व भावनाओं को व्यक्त करता है, वहीं दूसरी ओर बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं। सालभर भाई-बहनों को इस दिन का इंतजार रहता है। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग है। कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है और ऐसे अपने प्यारे भाई या बहन की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इस बार भाई दूज सेलिब्रेशन में कुछ बदलाव करें। इस बार भाई दूज की खुशियों के बीच सुरक्षा के मानकों को नजरअंदाज ना करें। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कोरोना काल में किस तरह सेलिब्रेट किया जाए भाई दूज का त्योहार-

रहें घर पर

रहें घर पर

अमूमन भाई दूज के त्योहार पर दोपहर में तिलक करने के बाद भाई-बहन व परिवार के अन्य सदस्य बाहर घूमने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन इस बार जरूरी है कि आप घर पर ही रहें। कोशिश करें कि आप सेलिब्रेशन के घर पर ही खाना तैयार करें। यह सबसे सुरक्षित तरीका है। अगर आपका बाहर खाने का मन है तो भी आप रेस्टोरेंट आदि जाने से बचें। बेहतर होगा कि आप होम डिलीवरी के ऑप्शन को चुनें।

जरूर करें सैनिटाइज

जरूर करें सैनिटाइज

जब आपका भाई घर पर आए या फिर आप अपने भाई के घर जाएं तो सैनिटाइजेशन करना बेहद जरूरी है। यहां बात सिर्फ खुद को सैनिटाइज करने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि जरूरी है कि आप फलों से लेकर सब्जियों, गिफ्ट और अन्य सभी सामानों को सैनिटाइज करें और उसके बाद ही इस्तेमाल करें।

यूं करें सेलिब्रेट

यूं करें सेलिब्रेट

जब भाई घर आ जाए तो भाई को तिलक करने या बेहतरीन खाना बनाने के अलावा भी आप घर पर रहते हुए इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। मसलन, आप अपने घर को साथ में क्लिक की गई कुछ पिक्चर्स के साथ डेकोरेट करें या फिर कुछ ऐसे मजेदार गेम्स खेलें, जो आपके बचपन की यादों को ताजा करते हों। इसके अलावा, भाई-बहन साथ बैठकर अपनी फेवरिट फिल्म को देख सकते हैं।

अगर भाई है दूर

अगर भाई है दूर

अगर इस बार आपका भाई दूर है और सुरक्षा कारणों के चलते आप उससे मिल नहीं पा रही हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप दोनों एक-दूसरे से दूर रहते हुए भी इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। मसलन, आप सुबह सबसे पहले अपने प्यारे भैया या बहन को वीडियो कॉल करें और उसे इस खास दिन की बधाई दें। चूंकि आप मिलकर अपने भाई को तिलक नहीं कर सकती हैं तो ऐसे में आप उसकी तस्वीर को ही तिलक करें व इस खास दिन उसकी फेवरिट डिशेज जरूर बनाएं। इसके अलावा, आप भाई के लिए मिठाई व अन्य उपहार को कोरियर के जरिए भेजें। चूंकि यह खास दिन भाई-बहन के लिए है तो ऐसे में आप दूर होते हुए भी इस दिन साथ ही रहें। आप दोनों अपने-अपने घर बैठकर कोई फिल्म देख सकते हैं या फिर ऑनलाइन गेम आदि खेल सकते हैं। इससे आपको जगह की दूरियों का अहसास नहीं होगा।

English summary

Know How You Can Celebrate Bhai Dooj In Corona Pandemic In Hindi

Know How You Can Celebrate Bhai Dooj In Corona Pandemic In Hindi.
Desktop Bottom Promotion