For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्यों भरा जाता है मांग में सिंदूर, जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

By Salman khan
|
Sindoor, सिन्दूर | Importance | Sindoor in Hinduism | सिन्दूर लगाने के पीछे ये है मान्यता | Boldsky

आपने अक्सर अपने घरों में और दूसरी सुहागिन महिलाओं को मांग में सिंदूर भरते जरूर देखा होगा। वैसे तो महिलाएं सोलह श्रंगार करती है पर सिंदूर का एक अलग ही महत्व होता है।

बहुत कम महिलाएं होगी जो ये जानती होंगी कि आखिर मांग में सिंदूर क्यों भरा जाता है। सिंदूर को आखिर सुहागिनें ही क्यों लगाती है? इन सब बातों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़िए.....

इन लोगों से शुरु हुई ये प्रथा

इन लोगों से शुरु हुई ये प्रथा

मान्यता है कि भगवान ने वीरा और धीरा नाम के दो युवक और युवती को बनाया और उनको सुंदरता सबसे अधिक दी गई।

धीरा दिखने में बहुत ही सुंदर थी और वीरा तो वीरता कि मिशाल था। भगवान ने इन दोनो का विवाह करवाने का फैसला किया था।

दोनो का हुआ विवाह

दोनो का हुआ विवाह

विवाह के बाद दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे। इन दोनो कि बातें पूरे देश में फैल गई और चर्चे भी होने लगे।

कहा जाता है कि वीरा और धीरा दोनो ही शिकार खेलने जाते थे कि तभी कालिया नाम के एक डाकू ने धीरा को देख लिया और उसपर मोहित हो गया।

धीरा को पाने के लिए डाकी ने वीरा को मारने का प्लान बनाने लगा।

एक दिन हो गया ये हादसा

एक दिन हो गया ये हादसा

शिकार पर गए दोनो पति पत्नी को वापस लौटने में जंगल में ही रात हो गई तो उन दोनों ने एक पहाड़ी पर रात गुजारने का फैसला कर लिया।

धीरा को अचानक प्यास लगी तो उसने वीरा को बताया और वीरा रात में ही पानी लेने के लिए निकल गया।

ऐसे हुई सिंदूर लगाने कि प्रथा की शुरुआत

ऐसे हुई सिंदूर लगाने कि प्रथा की शुरुआत

पानी लेने जा रहे वीरा पर अचानक कालिया डाकू ने हमला कर दिया जिससे वीरा घायल हो गया और धरती में गिर के तड़पने लगा।

ये देखकर डाकू जोर जोर से हसने लगा जिसकी आवाज धीरा ने सुन ली। जब धीरी भागती हुई उस जगह पर पहुंची तो वीरा की हालत देखकर क्रोधित होकर पीछे से डाकू पर हमला कर दिया।

धीरा के वार से घायल डाकू जब आखिरी सांसे गिर रहा था तभी वीरा को होश आया और उसने धीरा की वीरता से खुश होकर उसके मांग में अपने रक्त भर दिया।

उसी दिन से सिंदूर भरने की ये प्रथा की शुरुआत हुई थी।

Read more about: inspirational हिंदू
English summary

it is the reason why married women apply sindoor

The vermillion has a different significance. There will be very few women who will know why the vermilion is filled in forehead. Why does vermilion apply married women only
Desktop Bottom Promotion