For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Pics: देखिये कहां - कहां लोग कैसे मना रहे हैं श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी

|

जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार पूरे भारत में बड़ी ही धूम धाम से बनाया जाता है। माना जाता है कि यह भगवान श्री कृष्‍ण का 5243 वां जन्‍मोत्‍सव है। जन्‍माष्‍टमी के दिन लोग बड़ी संख्‍या में व्रत रखते हैं और घर को सजाते हैं।

जन्माष्टमी पर जरुर बनाइये ये स्‍पेशल दही के व्यंजनजन्माष्टमी पर जरुर बनाइये ये स्‍पेशल दही के व्यंजन

Janmashtami Puja Vidhi, Vrat (Fast) | ऐसे करें जन्माष्टमी का व्रत और पूजन | Astrology | Boldsky

इस दिन मंदिरों में भी काफी भारी सजावट होती है। यही नहीं लोग जगह जगह पर दही की हांडी को फोड़ने की प्रतियोगिता भी करते हैं। इस दिश पूरे देश में मानों जश्‍न का माहौल बना रहता है। जन्‍माष्‍टमी के इस खुशी के मौके पर चलिये देखते हैं कि पूरे देश में किस कदर की रौनक छाई हुई है।

Myntra TOMMY HILFIGER Monsoon Fest Get Upto 60% Off Now

DAV

1. यह तस्‍वीर दिल्‍ली के DAV Public School की है, जिसमें बच्‍चे भगवान कृष्‍ण के जीवन पर नाटक करते हुए नज़र आ रहे हैं।

radha krishna

2. यह तस्‍वीर राजस्‍थान के अजमेर के एक स्‍कूल की है जिसमें जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर बच्‍चे भगवान कृष्‍ण और राधा बने हुए हैं।

pata

3. पटना में छोटे स्‍कूली बच्‍चे भगवान कृष्‍ण और राधा बन कर क्‍लास में बैठे हुए हैं।

MUSLIM LADY

4. कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर स्‍कूल के प्रोग्राम में एक मुस्‍लिम महिला, नन्‍हें मुन्‍ने कृष्‍ण जी को माखन खिलाते हुए दिखी। यह तस्‍वीर राजस्‍थान की है।

varanasi

5. वाराणसी: वाराणसी में अस्सी घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेती हुई विधवाएं नृत्‍य करते हुए।

mumbai

6. मुंबई में गोविंदा मंडल दही हांडी फोड़ते हुए दिख रहे हैं। इस हांडी में दही भरी हुई है।

jammu

7. जन्माष्टमी के अवसर पर एक बच्चे ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया है। यह तस्‍वीर जम्मू की है।

mathura

8. मधुरा में पंडित, राधा दामोदर मंदिर में भगवान कृष्‍ण की पूजा अर्चना करते हुए दिखे।

English summary

Janmashtami 2016: Here's how India is preparing for Janmashtami

The birthday of Lord Krishna, better known as Janmashtami is celebrated with great gusto across the country. On the eve of Janmashtami, we take a look at how the country is gearing up for its celebration.
Desktop Bottom Promotion