For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

July Festivals Calendar 2020: तीज, नाग पंचमी, जानें और कौन से बड़े त्योहार और व्रत आएंगे इस माह

|

जुलाई 2020 में कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत आषाढ़ी एकादशी के साथ होगी और आगे गुरु पूर्णिमा, हरियाली तीज और नाग पंचमी जैसे मुख्य पर्व मनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास का शुभारंभ भी इसी महीने होगा। इस लेख के माध्यम से जानते हैं की जुलाई महीने में कौन सा त्योहार किस तारीख को पड़ने वाला है।

1 जुलाई 2020: देवशयनी एकादशी

1 जुलाई 2020: देवशयनी एकादशी

1 जुलाई को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं और इसके साथ ही चतुर्मास का आरंभ हो जाता है। अगले चार महीनों तक हर तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।

Most Read: देवशयनी एकादशी 2020: भगवान विष्णु करेंगे विश्राम, मांगलिक कार्यों पर लगेगा नवंबर तक विरामMost Read: देवशयनी एकादशी 2020: भगवान विष्णु करेंगे विश्राम, मांगलिक कार्यों पर लगेगा नवंबर तक विराम

2 जुलाई 2020: प्रदोष व्रत (शुक्ल)

2 जुलाई 2020: प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अगले दिन यानि 2 जुलाई को शुक्ल प्रदोष व्रत रखा जाएगा। भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए ये व्रत किया जाता है।

Lunar Eclipse 2020: जानें जुलाई में लगने वाले चंद्र ग्रहण से जुड़ी हर खास बातLunar Eclipse 2020: जानें जुलाई में लगने वाले चंद्र ग्रहण से जुड़ी हर खास बात

5 जुलाई 2020: गुरु पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण

5 जुलाई 2020: गुरु पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण

आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के साथ साथ चंद्र ग्रहण भी लगेगा।

Most Read: गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण है एक ही दिन, जानें कितना प्रभावशाली होगा ये समयMost Read: गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण है एक ही दिन, जानें कितना प्रभावशाली होगा ये समय

July Festival 2020: जुलाई महीने में आने वाले व्रत और त्यौहार |July Month 2020 Festival List |Boldsky
6 जुलाई 2020: सावन प्रारंभ

6 जुलाई 2020: सावन प्रारंभ

6 जुलाई के दिन भगवान शिव के प्रिय सावन महीने की शुरुआत होगी। इस दिन सावन का पहला सोमवार भी होगा।

Most Read: सोमवार के साथ ही होगा सावन महीने का आगाज और समापन, जानें श्रावण के सभी सोमवार की तिथिMost Read: सोमवार के साथ ही होगा सावन महीने का आगाज और समापन, जानें श्रावण के सभी सोमवार की तिथि

8 जुलाई 2020: संकष्टी चतुर्थी

8 जुलाई 2020: संकष्टी चतुर्थी

जुलाई महीने की 8 तारीख को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान गणेश से हर तरह के संकट दूर रखने के लिए प्रार्थना की जाती है।

16 जुलाई 2020: कामिका एकादशी

16 जुलाई 2020: कामिका एकादशी

16 जुलाई के दिन कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है।

Most Read: जानें इस साल कब से शुरू होगा भगवान शिव का प्रिय महीना सावन, बन रहा है ख़ास संयोगMost Read: जानें इस साल कब से शुरू होगा भगवान शिव का प्रिय महीना सावन, बन रहा है ख़ास संयोग

18 जुलाई 2020: मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

18 जुलाई 2020: मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

जुलाई महीने की 18 तारीख को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि भी है इसलिए इस दिन प्रदोष व्रत होगा।

20 जुलाई 2020: श्रावण अमावस्या

20 जुलाई 2020: श्रावण अमावस्या

ऐसी मान्यता है कि अमावस्या तिथि पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक कर्मकांड किया जाना चाहिए। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से लाभ मिलता है।

23 जुलाई 2020: हरियाली तीज

23 जुलाई 2020: हरियाली तीज

23 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी। इस त्योहार का इंतजार हर विवाहित महिला करती है। हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं।

Happy Birthday: क्या आप भी हैं जुलाई बेबी, इस माह पैदा हुए लोगों में होती है ये खास क्वालिटीHappy Birthday: क्या आप भी हैं जुलाई बेबी, इस माह पैदा हुए लोगों में होती है ये खास क्वालिटी

25 जुलाई 2020: नाग पंचमी

25 जुलाई 2020: नाग पंचमी

इस साल नाग पंचमी का पर्व जुलाई की 25 तारीख को मनाया जाएगा। यह पर्व सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन नाग देव की पूजा की जाती है।

30 जुलाई 2020: श्रावण पुत्रदा एकादशी

30 जुलाई 2020: श्रावण पुत्रदा एकादशी

श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जाता है और संतान सुख का आशीर्वाद मांगा जाता है।

English summary

July 2020: List of July Month Vrat And Festivals

List of Indian Festivals in July 2020. The following are some of the important festivals.
Desktop Bottom Promotion