For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kajari Teej: कजरी तीज के दिन विवाहित महिलाएं भूल से भी न करें ये काम

|

विवाहित महिलाओं के लिए कजरी तीज का पर्व खास महत्व रखता है। हर साल भादो माह में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का दिन कजरी तीज के रूप में मनाया जाता है। हरियाली तीज के बाद कजरी तीज का व्रत रखा जाता है जो विशेषकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में मनाया जाता है।

Avoid These Mistakes On Kajari Teej

कजरी तीज को कजली तीज, सातूड़ी तीज और बूढ़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। जानते हैं इस साल कजरी तीज किस दिन मनाया जायेगा और इस खास दिन पर सुहागिन महिलाओं को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

कजरी तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त

कजरी तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त

इस साल कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त को बुधवार के दिन रखा जाएगा।

तृतीया तिथि प्रारम्भ: अगस्त 24, 2021 को शाम 04:04 बजे से

तृतीया तिथि समाप्त: अगस्त 25, 2021 को शाम 04:18 बजे तक।

Kajari Teej 2020: कजरी तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, हो जायेगा अनर्थ | Kajali Teej । Bold
कजरी तीज का महत्व

कजरी तीज का महत्व

कजरी तीज का व्रत रखकर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं। सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तरह पूर्ण श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करती हैं। यह व्रत करने से उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कजरी तीज का व्रत कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं। किसी कुंवारी कन्या द्वारा यह व्रत करने से उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। कजरी तीज के मौके पर महिलाएं एकत्र होकर कजरी लोकगीत भी गाती हैं।

कजरी तीज के दिन विवाहित महिलाएं इन कामों से बचें

कजरी तीज के दिन विवाहित महिलाएं इन कामों से बचें

कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सफेद वस्त्र धारण न करें।

महिलाओं को यह व्रत निर्जला करना चाहिए इसलिए इस दिन अन्न-जल ग्रहण न करें।

इस दिन महिलाओं को अपने पति से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें कोई अपशब्द कहें।

यह व्रत महिलाएं अपने पति तथा अपने वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं। इस दिन अपना पूरा श्रृंगार करें।

अपने पिया के नाम की मेहंदी रचाना न भूलें। यह काफी शुभ होता है।

अपने हाथ खाली न छोड़े, अशुभ माना जाता है। आप हाथों में कंगन या चूड़ियां जरूर पहनें।

English summary

Kajari Teej 2021: Avoid These Mistakes ; Do's and Don'ts in Hindi

Kajari teej 2021: Do not do these things on kajari teej and badi teej.
Desktop Bottom Promotion