For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kamada Ekadashi : पर बन रहा है विशेष योग, भगवान विष्णु की अतिशीघ्र कृपा पाने के लिए इस मुहूर्त में करें पूजा

|

सनातन धर्म में एकादशी तिथि काफी महत्व रखती हैं। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती है। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है। एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। इस दिन पूरे विधि विधान से श्रीहरि की पूजा की जाती है। इस दिन सच्चे मन से विष्णु जी की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। जानते हैं इस साल कामदा एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग और महत्व के बारे में।

कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि आरंभ- 22 अप्रैल 2021, बृहस्पतिवार को रात 11 बजकर 35 से

एकादशी तिथि समाप्त- 23 अप्रैल 2021, शुक्रवार को रात 09 बजकर 47 मिनट तक

कामदा एकादशी पर विशेष योग

कामदा एकादशी पर विशेष योग

हिंदू पंचांग के अनुसार 23 अप्रैल को कई शुभ योग बनेंगे। यह दिन नए कार्य को आरंभ करने के लिए उत्तम रहेगा। इस दिन जातक जिस शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत करेगा उसे उसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष कामदा एकादशी वृद्धि और ध्रुव योग में मनाई जाएगी। वृद्धि योग 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा और इसके बाद ध्रुव योग आरंभ होगा। मांगलिक और शुभ कार्य करने के लिए ये दोनों ही योग अच्छे माने गए हैं।

एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त

एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त

कामदा एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि में किया जाएगा।

पारण का समय: 24 अप्रैल को प्रात: 05 बजकर 47 मिनट से 08 बजकर 24 मिनट तक

Kamada Ekadashi 2021: कामदा एकादशी पर बन रहा 2 शुभ योग, ज्योतिष शास्त्र में महत्व | Boldsky
कामदा एकादशी की पूजा विधि

कामदा एकादशी की पूजा विधि

जो जातक कामदा एकादशी का व्रत रख रहे हैं वो 23 अप्रैल को प्रात: जल्दी उठकर स्नानदि कर लें। इसके बाद ही पूजा आरंभ करें। सबसे पहले व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करते हुए उन्हें जल, फल, पुष्प, मिष्ठान आदि चढ़ाएं। भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है इसलिए आप पूजा में पीले फूलों का प्रयोग करें। भगवान विष्णु की आरती करें। एकादशी के दिन व्रत के सभी नियमों का पालन करें। द्वादशी तिथि के दिन समय पर पारण करें।

English summary

Kamada Ekadashi 2021: Date, Muhurat, Shubh Sanyog, Puja Vidhi in Hindi

Know about the 2021 Kamada ekadashi date, time, shubh muhurat, importance and vrat puja vidhi in Hindi.
Desktop Bottom Promotion