For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वात्स्यायन के कामसूत्र से पहले भगवान शिव के इस भक्त ने लिख डाला था कामशास्त्र

|

हिंदू धर्म में चार सिद्धांत बताये गए हैं धर्म, कर्म, काम और मोक्ष। इन्हें ही जीवन का आधार बताया गया है। यहां काम शब्द का अर्थ है आनंद की इच्छा या कामना करना। सहज भाषा में कहा जाए तो 'काम' शारीरिक सबंध बनाने और सृष्टि में नए जीवन की उत्पत्ति से जुड़ा हुआ है। इसे इसलिए अहम माना गया है ताकि जीवन और मृत्यु का संतुलन बना रहे।

Know Who Wrote Kamshastra

मगर जब भी काम या कामवासना से जुड़ी पुस्तक का जिक्र होता है तब लोगों के जेहन में महर्षि वात्स्यायन द्वारा लिखी कामसूत्र पुस्तक का नाम कौंध जाता है। मगर आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि कामशास्त्र के असली प्रणेता वात्स्यायन नहीं, बल्कि भगवान शिव के वाहन नंदी बैल हैं।

कामसूत्र से पहले भगवान शिव के इस भक्त ने लिख डाला था कामशास्त्र । Boldsky
कामशास्त्र की रचना और इससे जुड़ी कथा

कामशास्त्र की रचना और इससे जुड़ी कथा

जिन लोगों को इस बात की पहले जानकारी नहीं थी, उन्हें ये काफी हैरान कर सकता है। शास्त्रों की मानें तो भगवान के बेहद प्रिय शिष्य नंदी ने सबसे पहले कामशास्त्र की रचना की। कहा जाता है कि इसमें एक हजार अध्यायों का समावेश था। ऐसा मानना है कि भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम संवादों को सुनकर नंदी ने कामशास्त्र की रचना की थी।

Most Read: अधूरे प्रेम से लेकर मनचाहे जीवनसाथी की इच्छा होगी पूरी, इन देवी-देवताओं को करें प्रसन्नMost Read: अधूरे प्रेम से लेकर मनचाहे जीवनसाथी की इच्छा होगी पूरी, इन देवी-देवताओं को करें प्रसन्न

एक बैल कैसे कर सकते हैं शास्त्र की रचना?

एक बैल कैसे कर सकते हैं शास्त्र की रचना?

ये सवाल सबके मन में आया कि नंदी जो कि एक बैल थे वो कामशास्त्र जैसे ग्रंथ की रचना कैसे कर सकते हैं। जानकारों का मत है कि सिद्ध आत्माओं के लिए शरीर का आकार मायने नहीं रखता है। भगवान शिव की अनुमति मिलने के पश्चात् ही उन्होंने इस कार्य को पूरा किया और एक हजार अध्याय के साथ कामशास्त्र लिखा।

कामशास्त्र को दिया गया संक्षिप्त रूप

कामशास्त्र को दिया गया संक्षिप्त रूप

कामशास्त्र की रचना काफी विस्तारपूर्वक की गयी थी। आचार्य श्वेतकेतु ने इसे थोड़ा संक्षिप्त करने का प्रयास किया। मगर उसके बावजूद हजार अध्याय वाला ये ग्रंथ काफी बड़ा था इसलिए महर्षि ब्राभव्य ने इसे समझकर अपने तरीके से लिखकर छोटा करने का काम किया। मगर इन दोनों के शास्त्र ही कहीं खो गए। बाद में महर्षि वात्स्यायन ने अपनी विश्व विख्यात रचना ‘कामसूत्र' में इसी शास्त्र का संक्षिप्त रूप प्रस्तुत किया है। कामशास्त्र ग्रंथ वर्तमान समय में कामसूत्र के रूप में उपलब्ध है।

नोट: यह लेख इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है।

Most Read: इन तीन अचूक मंत्रों की मदद से पति पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार, वैवाहिक जीवन से दूर होगी तकरारMost Read: इन तीन अचूक मंत्रों की मदद से पति पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार, वैवाहिक जीवन से दूर होगी तकरार

English summary

Know Who Wrote Kamshastra Before Vatsyayan's Kamasutra?

In this article you will get to know that before Vatsyayana's Kamsutra, Kamashastra was created.
Desktop Bottom Promotion