For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों पर गिरे छिपकली मतलब मुत्‍यु सामने खड़ी है, जानें छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुन

|

हिंदू मान्‍यताओं में शकुन और अपशकुन का बहुत ही म‍हत्‍व है। प्रकृति और हमारे आसपास मौजूद जीव जंतु भी हमें कई बार शुभ और अशुभ के बारे में संकेत देते है। इन संकेतों को भांपकर हम कई प्रकार की विपत्तियों से बच सकते हैं। शकुन शास्‍त्र में ऐसे ही कई संकेतों के बारे में बताया गया है। इन्‍हीं में से एक है छिपकली।

जी हां, घरों में आमतौर पर पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। इसका वर्णन शकुन शास्त्र में मिलता है। जानते है कि शकुन शास्‍त्र के अनुसार छिपकली से जुड़े शकुन और अपशकुनों के बारे में।

 दाहिने हाथ पर गिरे

दाहिने हाथ पर गिरे

छिपकली किसी व्यक्ति के सिर अथवा दाहिने हाथ पर गिरे तो सम्मान मिलने की संभावना रहती है किंतु बाएं हाथ पर गिरे तो धन हानि हो सकती है।

दाहिने कान पर

दाहिने कान पर

दाहिने कान पर छिपकली का गिरना यानी आभूषण की प्राप्ति होगी। बाएं कान पर छिपकली का गिरना यानी आयु वृद्धि।

बाई ओर से उतरे

बाई ओर से उतरे

यदि छिपकली किसी व्यक्ति के दाई ओर से चढ़कर बांई ओर उतरती है तो उसे पदोन्नति यानी प्रमोशन और धन लाभ होने के योग बनते हैं।

<strong>Most <strong>Read:</strong><strong></strong></strong><strong><strong>स्‍वास्तिक के चिन्‍ह का क्‍या मतलब है?, कितना पुराना है इसका इतिहास</strong></p><p></strong>Most Read:स्‍वास्तिक के चिन्‍ह का क्‍या मतलब है?, कितना पुराना है इसका इतिहास

नए घर में प्रवेश करते हुए दिखे तो

नए घर में प्रवेश करते हुए दिखे तो

नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।

बाई ओर से उतरे

बाई ओर से उतरे

यदि छिपकली किसी व्यक्ति के दाई ओर से चढ़कर बांई ओर उतरती है तो उसे पदोन्नति यानी प्रमोशन और धन लाभ होने के योग बनते हैं।

मिलता है शुभ समाचार

मिलता है शुभ समाचार

शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।

 छिपकल‍ियों का संभोग

छिपकल‍ियों का संभोग

अगर कोई व्यक्ति छिपकली के जोड़े को को संभोग करते देख लेता है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही उसकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होने वाली है।

MOST READ:घर से छिपकली भगाने के घरेलू उपायMOST READ:घर से छिपकली भगाने के घरेलू उपाय

छिपकलियों का झगड़ना

छिपकलियों का झगड़ना

अगर दो छिपकलियों को झगड़ते देख लिया जाए तो समझ लें कि आने वाले समय में आपका किसी बेहद नजदीकी व्यक्ति या प्रेमी से झगड़ा होने की संभावना है।

स्त्री के शरीर के दाएं हिस्से पर गिरना

स्त्री के शरीर के दाएं हिस्से पर गिरना

अगर छिपकली किसी स्त्री के शरीर के दाएं हिस्से पर गिरे तो यह इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में उस स्त्री के परिवार को धन का नुकसान होने वाला है।

Most Read : धूर्त है या चुगलखोर, गर्दन की बनावट से जानिए किस नेचर के व्‍यक्ति हैं आप?Most Read : धूर्त है या चुगलखोर, गर्दन की बनावट से जानिए किस नेचर के व्‍यक्ति हैं आप?

बालों में गिरे तो

बालों में गिरे तो

शकुन शास्‍त्र के अनुसार अगर छिपकली सीधे किसी के बालों में गिरे तो इसे अच्‍छा शकुन नहीं माना जाता है। इसका मतलब होता है कि उस व्‍यक्ति की तबीयत बहुत खराब होने वाली है और वो उसकी मुत्‍यु न‍िकट ही है।

Read more about: hindu हिंदू
English summary

Lizard Falling meaning on body parts according to shakun shastra

in Sakuna Sastra white type of Chipkali is most favorable while Black is un-favorable and inauspicious.
Desktop Bottom Promotion