For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज रात लगने वाला है चंद्र ग्रहण, भूल से भी ना करें ये गलतियां

|
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण काल में क्या करें क्या न करें | Things to avoid during Grahan | Boldsky

27 जुलाई, 2018 को चंद्र ग्रहण पड़ रहा है जो कि सदी का सबसे लंबा और साल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण होगा। पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी, 2018 को लगा था। कहा जा रहा है कि इस ग्रहण का पृथ्‍वी पर भयंकर असर पड़ेगा। ज्‍योतिषाचार्यों की मानें तो ग्रहण की वजह से सुनामी, ज्‍वालामुखी फटने, बवंडर या आग लगने का डर है। ऐसी परिस्थिति में आपको निम्‍न बताई गई सावधानियां रखनी चाहिए।

lunar eclipse: dos and donts

चंद्र ग्रहण : ये गलतियां ना करें

1. चंद्र ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए।

2. चंद्र ग्रहण के दिन किसी भी तरह के मनोरंजन वाले कार्य से दूर रहें। इससे आपकी ज़िंदगी में अशुभ समय और नकारात्मकता आ सकती है।

3. इस ग्रहण के नकारात्‍मक प्रभाव काफी हैं इसलिए आपको सूतक काल से पहले पूजा करनी चाहिए। भगवान शिव का नाम या हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा।

4. चंद्र ग्रहण के दौरान बासी या पहले से पका हुआ भोजन ना करें। इस दौरान खाना भी ना पकाएं।

5. ज्‍योतिषियों का कहना है कि चंद्र ग्रहण वाले दिन मांसाहारी खाने का सेवन भी नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्‍मक ऊर्जाएं आसानी से आकर्षित होती हैं।

6. यहां तक कि ग्रहण के दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए। इसे लेकर मान्‍यता है कि चंद्रमा जल तत्‍व से संबंधित है। अगर बहुत ज़्यादा प्‍यास लगे तो गंगाजल में तुलसी की पत्तियां डालकर पी लें।

7. दूध और दही का सेवन भी ना करें। इसमें तुलसी के पत्ते डालकर खा सकते हैं।

8. ग्रहण के दौरान पवित्र पेड़ पौधों को ना छुएं। सूतक काल से पहले ही तुलसी की पत्तियों को तोड़कर रख लें और फिर इन्‍हें दूध, दही और पानी में मिला लें।

9. ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें। इसका मतलब है कि पति-पत्‍नी शारीरिक संबंध ना बनाएं। नुकीली वस्‍तुएं जैसे चाकू और कैंची का भी इस्‍तेमाल ना करें। इससे ग्रहण के अशुभ प्रभाव मिलेंगे।

10. ग्रहण काल के दौरान मंदिर के कपाट बंद रहते हैं ताकि देवी-देवताओं पर ग्रहण का असर ना पड़े। घर पर भी देव पूजा नहीं की जाती है। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि सूतक काल शुरु होने से पहले ही पूजा संपन्‍न कर लें।

11. ग्रहण के दौरान मंदिर को पर्दे से ढक दें। कई लोग कपड़े से भी मंदिर में स्‍थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को ढक देते हैं।

12. सूतक काल के दौरान शांत रहें और ज़्यादा बात ना करें।

13. ग्रहण और सूतक काल के दौरान सोएं भी नहीं क्‍योंकि इससे वातावरण में नकारात्‍मक ऊर्जा फैलती है।

14. ग्रहण के दिन धू्म्रपान या नशीली वस्‍तुओं का सेवना करना भी हानिकारक होता है। इस दौरान ये सब करने से इनके हानिकारक प्रभाव दोगुने हो जाते हैं। इसलिए आपको ग्रहण के दिन इन सब चीज़ों से दूर रहना चाहिए।

15. नए कपड़े, जूते और किताबें आदि ना खरीदें। ग्रहण के दिन किसी भी तरह की खरीदारी ना करें।

16. मकर राशि में ये ग्रहण हो रहा है इसलिए इस राशि के लोगों को खास ध्‍यान रखने की सलाह दी जाती है।

English summary

Lunar Eclipse 2018: Big Mistakes You Must Not Make

The lunar eclipse of July 27, 2018, will be the longest lunar eclipse of the century. It is suggested that you do not make the below-mentioned mistakes.
Desktop Bottom Promotion